SP Ajit Peter Dungdung: कौन है IPS अजीत पीटर डुंगडुंग, चुनाव आयोग के निर्देश पर दोबारा पद से हटाए गये, जाने क्यों हुई कार्रवाई

SP Ajit Peter Dungdung: भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) के निर्देश पर झारखंड सरकार देवघर (Deoghar) के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग (SP Ajit Peter Dungdung) को हटा दिया है.

Update: 2024-10-30 09:27 GMT

SP Ajit Peter Dungdung: झारखंड विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) के निर्देश पर झारखंड सरकार  देवघर (Deoghar) के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग (SP Ajit Peter Dungdung) को हटा दिया है. 

हटाए गए एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाए जाने को लेकर आदेश पत्र भेजा है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव कार्य में अनियमितता, गड़बड़ी या पक्षपात के आरोप में पूर्व में पद से हटाये गये पदाधिकारी को किसी भी चुनाव में महत्वपूर्ण पद पर नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल पद से हटाया जाए. 

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने देवघर एसपी के पद पर नए ऑफिसर की तैनाती के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है. गृह विभाग अब तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम आयोग को भेजेगा. जिसके बाद आयोग की स्वीकृति पर देवघर एसपी के रूप में पोस्टिंग की जायेगी. इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया जाएगा. 

क्यों हुई कार्रवाई

बता दें, इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी रहने के दौरान ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया था. एसपी डुंगडुंग के खिलाफ यह कार्रवाई निशिकांत दुबे पर किये गये एफआइआर को लेकर हुई थी. 28 मार्च को तीन केस में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने डुंगडुंग के विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोई फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है. 

जिसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया गया था. लेकिन चुनाव के बाद दोबारा उन्हें देवघर एसपी बना दिया गया. बताया जा रहा है एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर और भी कई आरोप है. एसपी पर एक दिव्यांग को भी जेल भेजने का आरोप है. इसके अलावा आये दिन किसी न किसी विवाद में उनका नाम सामने आता है. 

कौन है आईपीएस अजीत पीटर डुंगडुंग

एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग झारखंड पुलिस विभाग SAP के 2011 बैच के अफसर हैं. अजीत पीटर झारखण्ड के रहने वाले हैं. उनका जन्म 03 जुलाई 1970 को हुआ. अजीत पीटर ने बीए में डिग्री हासिल की है. 2009 में उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया जा चूका है.      



Tags:    

Similar News