Ranchi News : बस से दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, रांची में खपाने की थी योजना

Ranchi News : पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस से भारी मात्रा में जाली नोट लाए जा रहे हैं।

Update: 2025-08-23 12:15 GMT

Ranchi news : झारखंड के रांची में एक बस से दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद हुए है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। 


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस से भारी मात्रा में जाली नोट लाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में छापेमारी की गई।


वहां खड़ी एक संदिग्ध बस की तलाशी लेने पर पुलिस को तीन बक्सों में बंद करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट मिले।


पुलिस का मानना है कि इन जाली नोटों को रांची और उसके आसपास के इलाकों में खपाने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही

है। 



Tags:    

Similar News