Jharkhand News : वकील ने जज की ओर उंगली उठाते हुए कहा - हद पार न करें, जानिए क्या है मामला

Jharkhand News : झारखंड हाई कोर्ट में एक वकील की जज से तीखी बहस हो गई।

Update: 2025-10-18 15:15 GMT

Jharkhand News :  हद मत लाघों... ये बोल कोई आपस में लड़ाई करते हुए दो लोगों की नहीं बल्कि एक वकील की है जिसने जज को ऐसी बात कही है. दरअसल मामला यह है की झारखंड हाई कोर्ट में एक वकील की जज से तीखी बहस हो गई। वकील ने जज की ओर उंगली उठाते हुए कहा, (हद/सीमा पार न करें या हद मत लाघों)।' वीडियो में वकील महेश तिवारी और जस्टिस राजेश कुमार के बीच तीखी बहस दिख भी रही है। इसी दौरान वकील महेश तिवारी ने कहा, 'देश न्यायपालिका से जल रहा है।

अब इस मामले पर हाई कोर्ट की एक पूर्ण पीठ (Full Bench) ने शुक्रवार को अधिवक्ता महेश तिवारी को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया। ये नोटिस एडवोकेट और जस्टिस राजेश कुमार के बीच 16 अक्टूबर को हुई मौखिक बहस को लेकर दिया गया। मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, रोंगन मुखोपाध्याय, आनंदा सेन और राजेश शंकर वाली पूर्ण पीठ ने कोर्ट संख्या 1 में अदालत लगाई और अधिवक्ता महेश तिवारी के खिलाफ कार्यवाही शुरू की।

HC में जज और वकील में तीखी बहस

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता से न्यायमूर्ति राजेश कुमार की अदालत के सामने उनके कार्यों (Action) के बारे में पूछा, जिस पर अधिवक्ता महेश तिवारी ने पूर्ण पीठ को बताया कि उन्होंने जो कुछ भी कहा या किया, वो पूरी तरह से होश में रहते हुए किया था। इसके बाद पूर्ण पीठ ने महेश तिवारी को आपराधिक अवमानना नोटिस जारी किया और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। वैसे, इस दौरान वकील महेश तिवारी जज राजेश कुमार से बार-बार अपमानित नहीं करने की बात कह रहे थे। वो कह रहे थे कि किसी भी वकील को नीचा नहीं दिखाएं। उन्होंने कहा कि वो वकालत के पेशे में पिछले 40 साल से हैं।

Tags:    

Similar News