Jharkhand News: रांची में सड़क हादसा, खंभे से टकराई बेकाबू कार, चार की मौत
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे सदर थाना क्षेत्र में बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रास्ते में हुआ.
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे सदर थाना क्षेत्र में बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रास्ते में हुआ. जानकारी के मुताबिक तेज रफ़्तार कार के चालक अपना नियंत्रण खो बैठे और फिर कार खंभे से टकरा कर पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे के तीन टुकड़े हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनमें से तीन युवक रांची के बरियातू और एक अन्य ओरमांझी का निवासी है.
जानकारी के अनुसार सड़क हादसा सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रास्ते पर हुआ. बताया यह भी जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. बूटी मोड़ के पास कार अपना अपना नियंत्रण खो बैठी जिसके सड़क किनारे खंभे में टक्कर मारने के बाद पलट गई. कार में चार युवक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को किसी तरह कार से बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चारों मृतकों के नाम आमिर, अफरोज, विक्की और राजू हैं. इन सभी की उम्र 25 वर्ष के आसपास है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.