Jharkhand News: झारखंड में कंपकंपाती ठंड से लोग बेहाल, मौसम का बदलेगा मिजाज, बारिश के आसार

Jharkhand News: झारखंड में कंपकंपाती सर्दी पड़ने से लोग ठिठुर रहे है. लोगों का जीना बेहाल हो रखा है. धुंध छाने के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी परेशान कर रही है. ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है

Update: 2024-01-13 07:27 GMT

Jharkhand News: झारखंड में कंपकंपाती सर्दी पड़ने से लोग ठिठुर रहे है. लोगों का जीवन बेहाल हो रखा है. धुंध छाने के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी परेशान कर रही है. ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जी हाँ 17-18 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है. हो सकता है बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आये. तो वहीँ आगामी दो दिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों पहले पश्चिमी विक्षोभ हट चूका है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी लेकिन ख़त्म होती ही उत्तर-पश्चिमी सर्द हवा फिर शुरू हो गयी जिससे  पिछले 24 घंटे में तापमान में 3 से 7 डिग्री तक की गिरावट देखी गयी है. वहीं 15 जनवरी यानी मकर संक्राति के बाद से तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. साथ ही रांची समेत 17 व 18 जनवरी को रांची समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीँ कुछ इलाकों में कोहरा हट जाएगा जिससे आसमान साफ रहेगा. 

Tags:    

Similar News