Jharkhand News: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से मिली अखबार के संपादक को धमकी, जेलर से ईडी की पूछताछ

Jharkhand News: झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अफसरों और जेलर प्रमोद कुमार से ईडी “प्रभात खबर” के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी के मामले में पूछताछ कर रही है.

Update: 2024-01-02 08:17 GMT

Jharkhand News: झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अफसरों और जेलर प्रमोद कुमार से ईडी “प्रभात खबर” के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी के मामले में पूछताछ कर रही है. दरअसल बीते 29 दिसंबर को जेल के नंबर से मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्त योगेंद्र तिवारी ने दैनिक अखबार “प्रभात खबर” के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को दी थी. इसके बाद ईडी ने जेलर को तलब किया था.

मंगलवार को दिन के 11 बजे जेलर प्रमोद कुमार ईडी के रांची जोनल आफिस में उपस्थित हुए. ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. जेलर को जेल में योगेंद्र तिवारी के वार्ड और जेल के टेलीफोन बूथ के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज भी पेश करने को कहा गया है. इसके अलावा बूथ में रिकॉर्ड हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप भी मांगी गई है. खबर है कि जेलर टेलीफोन बूथ से की गई पूरी बातचीत का ट्रांसस्क्रिप्ट लेकर पहुंचे हैं.

आपको बता दें पिछले दिनों ईडी ने राज्य में हुए शराब घोटाले में जामताड़ा निवासी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट भी दायर कर दी है, जिसमें उसे घोटाले का किंगपिन बताया गया है। तिवारी ने अवैध तरीके से बालू, शराब और जमीन कारोबार से पैसे जुटाए और इस पैसे को शराब के कारोबार में लगाया. बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है जेल में उसे अपने रसूख के बल पर अनुचित सुविधाएं मिलती है. रांची के बिरसा मुंडा जेल में मनी लॉन्ड्रिंग के कई अभियुक्त बंद हैं. इनमें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, छवि रंजन, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र जैसे लोग भी शामिल हैं. इनपर जेल के अधिकारियों से सांठगांठ कर अनुचित सुविधाएं हासिल करने, फोन का इस्तेमाल करने जैसे आरोप लगते रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News