Jharkhand Crime News: झारखंड में रिश्वत लेने के आरोप में डाक सहायक गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में मेदिनीनगर (पूर्व में डाल्टनगंज) के पोस्ट ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के दफ्तर में कार्यरत एक डाक सहायक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Jharkhand Crime News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में मेदिनीनगर (पूर्व में डाल्टनगंज) के पोस्ट ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के दफ्तर में कार्यरत एक डाक सहायक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने कहा, "यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी सत्यापन फॉर्म भरने और ग्रामीण डाक सेवा के तहत शाखा पोस्ट मास्टर के पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।"
सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
अधिकारी ने कहा कि संजय कुमार के रूप में पहचाने गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।