IPS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ को 2020 बैच के 8 नये IPS अफसर मिले…. उमेश गुप्ता को मिला होम कैडर… देखिये लिस्ट कौन-कौन होंगे अफसर

Update: 2021-01-19 10:37 GMT
IPS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ को 2020 बैच के 8 नये IPS अफसर मिले…. उमेश गुप्ता को मिला होम कैडर… देखिये लिस्ट कौन-कौन होंगे अफसर
  • whatsapp icon

रायपुर 19 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ को IPS 2020 कैडर के 8 अफसर मिले हैं। MHA ने IPS के लिए सेलेक्ट 150 अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ से UPSC 2020 में IPS के लिए सेलेक्ट इकलौते अभ्यर्थी उमेश गुप्ता को होम कैडर मिला है। उमेश कुमार गुप्ता की ऑल इंडिया में 162वीं रैंकिंग है।

वहीं 203वीं रैंक बिहार के विकास कुमार सिंह, 207वीं रैंक बिहार की पूजा कुमार, 215वीं रैंक उत्तर प्रदेश के चिराग जैन, 455 मध्यप्रदेश के मयंक गुर्जर, 464वीं रैक मध्यप्रदेश के संदीप कुमार पटेल, 466वीं रैक तेलंगाना की राजनला समरूथि और 597वीं रैंक झारखंड के रॉबिनसन गुरिया को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

Tags:    

Similar News