IPL 2021: कुलदीप यादव ने जताया भरोसा, प्लेइंग XI में मौका मिलने पर करेंगे दमदार प्रदर्शन

Update: 2021-04-19 05:44 GMT

नई दिल्ली 19 अप्रैल 2021। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भरोसा है कि वह आईपीएल 2021 में मौका मिलने पर अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह के आने से उनको काफी फायदा हुआ है और वह उनसे काफी कुछ सीख रहे हैं। केकेआर को पिछले दो मैचों में मिली हार पर चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि टीम को घरेलू मैदान पर ना खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कोलकाता की टीम को रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआर की टीम ने अबतक तीन मुकाबले खेले हें, लेकिन कुलदीप को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। कुलदीप ने ‘भाषा’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘अभी सिर्फ तीन मैच हुए है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’ कुलदीप ने कहा कि हरभजन सिंह के टीम में आने से उनको काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘भज्जू पा (हरभजन) के टीम से जुड़ने के बाद मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैं उनसे कई चीजें पूछता हूं। आपके साथ किसी अनुभवी खिलाड़ी के होने से फायदा होता है। वह मुझे कौशल सुधारने के साथ-साथ मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होने के बारे में बताते हैं।’केकेआर के टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए कुलदीप ने कहा, ‘अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो फेंचाइजी ने सभी जरूरतों को पूरी करने की कोशिश की है। टीम में हरभजन सिंह और शकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी जुड़े हैं। हमारी टीम मजबूत है..

Tags:    

Similar News