Venezuela Explosion News: शुरू हो गया एक और युद्ध! अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला, फाइटर प्लेन से गिराए कई बम, मादुरो ने लगाया आपातकाल

Venezuela Explosion News: वेनेजुएला की राजधानी Caracas में देर रात कई जोरदार धमाकों की खबर सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 2 बजे सुनाई दिया।

Update: 2026-01-03 08:44 GMT

Venezuela Explosion News: वेनेजुएला की राजधानी Caracas में देर रात कई जोरदार धमाकों की खबर सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 2 बजे सुनाई दिया। इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेज धमाके सुनाई दीं और कुछ इलाकों में आग और धुएं के गुबार देखे गए। चश्मदीदों के अनुसार शहर के में कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज भी सुनी गई। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना है।

किस पर लगाए गए आरोप
CBS News ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के आदेश पर किया गया है। हालांकि इस दावे की अभी तक स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
Reuters के मुताबिक शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे के आसपास तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं जिसके बाद पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। लोग धमाकों की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए। अब तक Pentagon की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
वेनेजुएला में आपातकाल
धमाकों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति Nicolás Maduro ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। सरकार की ओर से जारी बयान में अमेरिका पर कई राज्यों में नागरिक इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है।
सरकारी बयान के मुताबिक कथित हमले काराकस के अलावा मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों में हुए। सरकार ने आरोप लगाया कि अमेरिका देश के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है हालांकि अमेरिका की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सैन्य अड्डे को लेकर क्या कहा गया
Al Jazeera ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि काराकस में स्थित प्रमुख सैन्य अड्डे फोर्टुना के पास धमाके हुए। अल जजीरा की रिपोर्टर लूसिया न्यूमैन के मुताबिक यह इलाका रणनीतिक रूप से अहम है और धमाकों के बाद यहां बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
पहले से तनाव में थे दोनों देश
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव पहले से चला आ रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी मादुरो सरकार को अवैध बताते हुए सत्ता परिवर्तन की बात कह चुके हैं। वहीं मादुरो अमेरिका पर तख्तापलट की कोशिश और तेल संसाधनों पर नजर रखने का आरोप लगाते रहे हैं।
इन घटनाओं से ठीक पहले ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर कड़े बयान दिए थे जबकि वेनेजुएला ने हाल के दिनों में कुछ अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लेने की जानकारी दी थी। फिलहाल हालात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जा रहा है।
Tags:    

Similar News