Donald Trump News: ट्रंप ने पाकिस्तान को दिखाई औकात! 30 मिनट कराया इंतजार, फोटो तक नहीं हुई जारी, जानिए और क्या हुआ?
Shehbaz Sharif USA Visit: अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में नए डेवलपमेंट देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की।
Shehbaz Sharif USA Visit: अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में नए डेवलपमेंट देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता चल रही है।
ट्रंप ने बैठक से पहले शहबाज शरीफ को “महान नेता” कहा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वाइट हाउस में लम्बा इंतजार करना पड़ा। हैरानी की बात रही कि अमेरिकी सरकार की ओर से इस मुलाकात की कोई आधिकारिक तस्वीर या वीडियो जारी नहीं किया गया।आमतौर पर वाइट हाउस किसी भी विदेशी नेता के साथ राष्ट्रपति की बैठक को मीडिया के लिए जारी करता है। लेकिन इस बार न तो लाइव कवरेज हुई और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस। बैठक की खबर और तस्वीरें सिर्फ पाकिस्तान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की गईं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दावा किया कि मुलाकात सकारात्मक माहौल में हुई। हालांकि, वाइट हाउस प्रेस की लीक तस्वीरों में शरीफ और जनरल मुनीर को वाइट हाउस परिसर में इंतज़ार करते हुए देखा गया।
पाक पीएमओ के मुताबिक बैठक करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुई। कारण यह बताया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप उस दौरान कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे। मुलाकात में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद रहे।
इससे पहले ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोग़ान से मुलाकात की थी, जिसकी लाइव कवरेज और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। लेकिन पाकिस्तान के मामले में ऐसा नहीं किया गया, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह मुलाकात इसलिए खास रही क्योंकि 2019 के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता हुई है। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप से मुलाकात की थी।
शहबाज शरीफ इन दिनों अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होने पहुंचे हैं और इसी मौके पर यह बैठक तय हुई।
इसी बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में आयोजित जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष (Indirect) वार किया। उन्होंने कहा- “आतंकवाद विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उनके इस बयान को पाकिस्तान पर टिप्पणी माना जा रहा है।