Spain Train Accident : 21 की मौत : दो हाई-स्पीड ट्रेनों में जोरदार टक्कर, 21 लोगो की मौत, 30 से ज्यादा घायल, मातम में डूबा पूरा देश

Spain Train Accident : दक्षिण स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है कल रविवार को यहां के आदामूज इलाके मे दो तेज रफ्तार ट्रेनो के बीच हुई जोरदार टक्कर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है

Update: 2026-01-19 04:41 GMT

Spain Train Accident : 21 की मौत : दो हाई-स्पीड ट्रेनों में जोरदार टक्कर, 21 लोगो की मौत, 30 से ज्यादा घायल, मातम में डूबा पूरा देश

Spain High speed train collision : आदामूज स्पेन : दक्षिण स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है कल रविवार को यहां के आदामूज इलाके मे दो तेज रफ्तार ट्रेनो के बीच हुई जोरदार टक्कर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, इस भयानक हादसे में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, और वही 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, मिली जानकारी के मुताबिक मलबे मे फंसे लोगों को निकालने के बाद मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है

Spain High speed train collision : कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मलागा शहर से मैड्रिड की ओर जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई, पटरी से उतरने के बाद ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी तरफ की लाइन पर जा पहुंची, ठीक उसी समय मैड्रिड से हुएल्वा की ओर आ रही दूसरी ट्रेन वहां से गुजर रही थी और दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेनों के डिब्बे कागज के खिलौनो की तरह मुड़ कर टूट फुट गए

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया की यह घटना मलागा से ट्रेन के रवाना होने के महज 10 मिनट बाद हुई, सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है की जिस जगह पर ट्रेन पटरी से उतरी, वह उस ट्रैक का बिल्कुल सीधा हिस्सा था और पिछले साल ही वहा मरम्मत का काम भी कराया गया था, इसलिए अधिकारी इसे एक असामान्य घटना बता रहे है

निजी और सरकारी ट्रेन के बीच भिड़ंत

इस भीषण हादसे की बड़ी बात यह भी है की इसमें एक निजी और एक सरकारी कंपनी की ट्रेनें शामिल थी, मैड्रिड जाने वाली ट्रेन को इरियो नाम की प्राइवेट कंपनी चला रही थी, जिसमें करीब 300 यात्री सफर कर रहे थे, और वही, दूसरी ट्रेन सरकारी कंपनी रेनफे की थी, जिसमें 100 के करीब लोग सवार थे

दुर्घटनास्थल पर मंजर इतना खौफनाक था की राहत और बचाव कार्य में जुटे फायर फाइटर्स की टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, कॉर्डोबा के फायर चीफ ने बताया की डिब्बे आपस में इस तरह फंसे हुए थे की घायलों तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा, कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमे से 30 लोगो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है

जांच में लगेगा समय और फ़िलहाल रेल सेवाएं ठप

स्पेन की सरकार ने इस हादसे की उची स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है, हालांकि, अधिकारियों का कहना है की ब्लैक बॉक्स की जांच और तकनीकी बारीकियों को समझने में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है, प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इस हादसे पर कहा की वे बहुत दुखी है और इस दुख की घडी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है

फिलहाल मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली सभी रेल सेवाओं को रोक दिया गया है, रेड क्रॉस की टीमें मौके पर मौजूद है और उन परिवारों का पता लगा रही है जिन्होंने अपनों को खोया है, बड़े स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है ताकि लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी पा सके 

Tags:    

Similar News