Epstein Files Controversy Explained: ट्रंप बनाम वॉल स्ट्रीट जर्नल: एपस्टीन लिंक को लेकर 10 अरब डॉलर का कानूनी संग्राम, जानिए क्या है दोनों का कनेक्शन?

Epstein Trump Connection: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मीडिया दिग्गज द वॉल स्ट्रीट जर्नल और उसकी मूल कंपनी डॉव जोन्स, उसके मालिक रूपर्ट मर्डोक और दो वरिष्ठ पत्रकारों पर 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा ठोक कर अमेरिका की राजनीति और पत्रकारिता दोनों में भूचाल ला दिया है। इस हाईप्रोफाइल विवाद की जड़ में है एक सनसनीखेज रिपोर्ट , जो ट्रंप और कुख्यात यौन अपराधी जेफरा एपस्टीन (Jefra Epstein) के कथित रिश्तों से जुड़ी है। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है जिसने ट्रंप को सार्वजनिक रूप से आक्रामक और कानूनी रूप से आहत कर दिया।

Update: 2025-07-19 09:29 GMT

Epstein Trump Connection: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मीडिया दिग्गज द वॉल स्ट्रीट जर्नल और उसकी मूल कंपनी डॉव जोन्स, उसके मालिक रूपर्ट मर्डोक और दो वरिष्ठ पत्रकारों पर 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा ठोक कर अमेरिका की राजनीति और पत्रकारिता दोनों में भूचाल ला दिया है। इस हाईप्रोफाइल विवाद की जड़ में है एक सनसनीखेज रिपोर्ट , जो ट्रंप और कुख्यात यौन अपराधी जेफरा एपस्टीन (Jefra Epstein) के कथित रिश्तों से जुड़ी है। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है जिसने ट्रंप को सार्वजनिक रूप से आक्रामक और कानूनी रूप से आहत कर दिया।

क्या है वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का दावा?

रिुपोर्ट के मुताबिक, 2003 में डोनाल्ड ट्रंप ने एुस्टीन को उसके 50वें जन्मदिन पर एक रहस्यमय लेटर भेजा था। इस लेटर में एक नग्न महिला का स्केच बना हुआ था और संदेश में ऐसा लहजा था जो दोनों के बीच यौन रहस्यों की जानकारी और साझा अनुभवों की ओर इशारा करता है। लेटर के अंत में लिखा था हैप्पी बर्थडे और हर दिन एक और वंडरफुल सिक्रेट हो। अखबार के अनुसार यह लेटर एपस्टीन की जब्त निजी चीजों में मिला , जिनें दर्जनों वीआईपी मेहमानों के पत्र और दस्तावेज शामिल थे।

ट्रंप का जवाब: "ये मेरी भाषा नहीं है"

ट्रंप ने इन दावों को पूरी तरह फर्जी और अपमानजनक करार दिया है। उन्होंने कहा मैंने अपने जीवन में कभी किसी महिला की तस्वीर नहीं बनाई। ये मेरे शब्द नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लगातार तीखी प्रतिक्रिया दी और इस रिपोर्ट को राजनीतिक बदले की कोशिश बताया। उन्होने दावा किया कि अखबार ने जानबूझकर एक नकली कहानी गढ़ी ताकि उनके 2024 और संभावित 2028 के चुनावी अभियान को नुकसान पहुंचे।

एपस्टीन और ट्रंप का सामाजिक रिश्ता

यह कोई रहस्य नहीं कि 1990 और 2000 के दशक में ट्रंप और एपस्टीन एक ही सामाजिक सर्कल में घूमते थे। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक है, जिनमें वे पार्टियों में साथ देखे गए। हालांकि ट्रंप हमेशा यह कहते आए हैं कि उन्होंने एपस्टीन से रिश्ता तोड़ दिया था जब उन्हें उसके गलत कामों का पता चला। ट्रंप ने यहां तक कहा था मैं एपस्टीन का फैन नहीं हूं। फिर भी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट ने पुराने घाव को फिर से कुरेद दिया है।

‘लोलिता एक्सप्रेस’ और अदालत में पायलट की गवाही

 1921 में जब एस्टीन की सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल पर मुकदमा चला तब एपस्टीन के निजी पायलट लॉरेंस विसोस्की ने अदालत में गवाही दी कि ट्रंप ने एपस्टीन के जेट से उड़ानें भरी थी वहीं जेट जिसे मीडिया में अक्सर लोलिता एक्सप्रेस कहा जाता है। हालांकि ट्रंप ने इस गवाही को झूठा और पुक्षपाती बताया है। एपस्टीन ने खुद का आइलैंड ले रखा था। जिसे आम तौर पर पीडोफाइल आईलैंड के रूप से जाना जाता था। यह आईलैंड उपराधों का केंद्र था, जहां मेहमानों को प्राइवेट जेट लोलिता एक्सप्रेस से लाया जाता था। अदालती दस्तानवेज और गवाहों के मुताबिक इस आईलैंड पर लड़कियों को तस्करी करके लाया जाता था और उनका यौन शोषण किया जाता था।

Tags:    

Similar News