Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम Nawaz Sharif को बड़ी राहत, पंजाब अंतरिम कैबिनेट ने सजा को किया निलंबित
Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ को मंगलवार को अल-अजिजिया केस में बड़ी राहत मिली है। पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अल अज़ीज़िया स्टील मिल मामले में नवाज शरीफ की सजा रद्द कर दी है।
Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ को मंगलवार को अल-अजिजिया केस में बड़ी राहत मिली है। पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अल अज़ीज़िया स्टील मिल मामले में नवाज शरीफ की सजा रद्द कर दी है। इस फैसले के बाद अब इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। कार्यवाहक सूचना मंत्री अमीर मीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में याचिका पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दायर की गई थी। उन्होंने कहा कि सात साल की सजा को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 401 के तहत निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला कोर्ट करेगा।
कोर्ट ने 2018 में नवाज शरीफ को अपदस्थ कर दिया था और एवेनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के साथ सहयोग न करने के लिए एक साल का आरोप लगाया गया था, जिसे समवर्ती रूप से परोसा जाना था। इसके अलावा, उनकी बेटी, पीएमएल-एन की मुख्य आयोजक मरियम नवाज को भी मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, उन्हें सितंबर 2022 में उनके पति कैप्टन सफदर के साथ बरी कर दिया गया था।
The sentence of Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) supremo, Nawaz Sharif, in the Al-Azizia reference has been suspended by the interim Punjab cabinet: Pakistan's Geo News
— ANI (@ANI) October 24, 2023
अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार का मतलब उस मुकदमे से संबंधित है जिसमें उन्हें 24 दिसंबर, 2018 को सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, मामले में उन पर 1.5 बिलियन रुपये और 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।
2019 में अल-अजिजिया केस में नवाज शरीफ की सजा को लाहौर हाई कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर निलंबित कर दिया था और लंदन जाने की इजाजत दी गई। तब से वह लंदन में निर्वासन में रह रहे थे। लेकिन उनके भाई शहबाज शरीफ, जो इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं, ने इस्लामाबाद में उनकी सुरक्षित वापसी का रास्ता प्रशस्त किया। लंदन में चार साल का आत्म-निर्वासन बिताने के बाद शरीफ शनिवार को पाकिस्तान लौट आए। उनकी यात्रा के बाद लाहौर में उनकी पार्टी की एक बड़ी रैली में उनका संबोधन हुआ, जहां उनके समर्थकों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो के स्वागत के लिए बड़ी तैयारी की थी।