Pakistan Blast News: दिल्ली के बाद पाकिस्तान में धमाका! इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 12 की मौत
Pakistan Blast News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर कार ब्लास्ट, 12 की मौत और कई घायल। सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, लेकिन पुलिस ने बड़े हमले की साजिश से इनकार नहीं किया। दिल्ली धमाके से जुड़ाव की जांच जारी।
Pakistan Blast News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर हाईकोर्ट के पास एक जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कोर्ट परिसर के बाहर मचा हड़कंप
धमाके के समय अदालत परिसर के आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक था। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में कई वकील और आम नागरिक घायल हुए हैं। पुलिस और राहत दलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज PIMS (Pakistan Institute of Medical Sciences) में चल रहा है।
🚨🇵🇰💥 Just In:
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) November 11, 2025
Explosion reported at a court in Islamabad.
Pakistani media say it was a gas cylinder explosion.
Story developing.
From: @OsintTV#Islamabad #Pakistan #RedFort #LalQila pic.twitter.com/06x0uKrqXV
सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका
स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला गैस सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है। हालांकि, विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े हमले की साजिश की भी संभावना से इनकार नहीं किया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, अदालत की कार्यवाही रोकी गई
धमाके के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अदालत की सभी कार्यवाहियां फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सतर्क रहें। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास धमाका हुआ था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब उस मामले की जांच में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के संभावित हाथ की पड़ताल कर रही हैं। इसी वजह से इस्लामाबाद धमाका और भी संदिग्ध माना जा रहा है। दोनों घटनाओं के बीच समानता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि क्या इन दोनों धमाकों के पीछे किसी साझा आतंकी नेटवर्क की भूमिका है।