Libya Army Chief Died: तुर्की में विमान हादसे में लीबिया के आर्मी चीफ समेत 4 अधिकारियों की मौत, अंकारा के पास हादसा, उड़ान के कुछ देर बाद टूटा संपर्क
Libya Army Chief Died: तुर्की के अंकारा के पास हुए विमान हादसे में लीबिया के सेना प्रमुख मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत चार अधिकारियों की मौत, तकनीकी खराबी बताई जा रही वजह
Libya Army Chief Died: तुर्की में हुए एक भीषण विमान हादसे में लीबिया के सेना प्रमुख समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब निजी जेट अंकारा से उड़ान भरकर लीबिया की राजधानी त्रिपोली के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के करीब 40 मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और कुछ ही देर में वह रडार से गायब हो गया।
लीबिया के प्रधानमंत्री ने की मौत की पुष्टि
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद दिबेबा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में लीबिया के सेना प्रमुख मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत चार अधिकारी मारे गए हैं। उन्होंने इसे एक दुखद दुर्घटना बताया और कहा कि देश ने ऐसे अधिकारियों को खो दिया है जिन्होंने ईमानदारी और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की।
हादसे में कौन-कौन मारे गए
प्रधानमंत्री दिबेबा के अनुसार, इस हादसे में मारे गए लोगों में शामिल हैं:
1 थल सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अल-फितौरी गरीबिल2 सैन्य विनिर्माण प्राधिकरण के निदेशक महमूद अल-क़तावी3 सेना प्रमुख के सलाहकार मुहम्मद अल-असावी दियाब4 सैन्य फोटोग्राफर मुहम्मद उमर अहमद महजूब
इसके अलावा, विमान के तीन चालक दल के सदस्यों की भी मौत की पुष्टि हुई है।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उड़ान के दौरान विमान में बिजली की गंभीर खराबी की सूचना मिली थी। इसके बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी लेकिन उससे पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की तोड़फोड़ या साजिश की संभावना को खारिज कर दिया गया है और तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है।
मलबा अंकारा के पास मिला
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने मीडिया को बताया कि अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इस निजी जेट का मलबा हायमाना जिले के केसिकावक गांव के पास एयरपोर्ट से करीब दो किलोमीटर दक्षिण में मिला है। तुर्की जेंडरमेरी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा बरामद किया।
तुर्की यात्रा से लौट रहे थे अधिकारी
बताया गया है कि सेना प्रमुख मोहम्मद अल-हद्दाद अपनी तुर्की यात्रा के दौरान तुर्की के सैन्य अधिकारियों और अन्य कमांडरों से मुलाकात कर लौट रहे थे। इस हादसे को लीबिया के सैन्य और राजनीतिक प्रतिष्ठान के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।