Israel Iran WarUpdate Today: ईरान ने किया जंग का ऐलान! खामेनेई ने भरी हुंकार, कहा- इजरायल ने की भारी भूल, अमेरिका को भी दी खुली चेतावनी
Israel Iran WarUpdate Today: ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है – अली खामेनेई ने कहा- इजरायल ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर ऐतिहासिक भूल की है, जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी।
Israel Iran WarUpdate Today: ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है – अली खामेनेई ने कहा- इजरायल ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर ऐतिहासिक भूल की है, जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। यह भाषण ऐसे वक्त आया है जब जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है और दोनों देशों के बीच हमले और जवाबी हमले जारी हैं।
नहीं करेंगे आत्मसमर्पण– अमेरिका पर भी साधा निशाना
खामेनेई ने अपने टेलीविज़न संदेश में अमेरिका को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा,“अमेरिकियों को यह समझ लेना चाहिए कि ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। अगर अमेरिका ने इस युद्ध में दखल देने की कोशिश की तो इसके परिणाम भयावह होंगे।” यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की थी।
इजरायल का दावा – 1,100 से अधिक ईरानी ठिकानों पर हमला
इजरायली सेना के अनुसार, अब तक ईरान के 1,100 से अधिक सैन्य और सामरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आज की ताज़ा कार्रवाई में करमनशाह में 5 ईरानी हेलीकॉप्टरों को तबाह किया गया। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है: “अब ईरान के सरकारी ठिकानों और मीडिया संस्थानों पर सीधा हमला किया जाएगा।”
ईरान की हाइपरसोनिक जवाबी कार्रवाई – 'फत्ताह-1' मिसाइल का इस्तेमाल
ईरान ने इस युद्ध में पहली बार अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल 'फत्ताह-1' का उपयोग किया है। इस मिसाइल की रेंज 1,400 किमी है और यह आवाज से 5 गुना तेज गति से हमला करती है। यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मिसाइल से इजरायल में कितना नुकसान हुआ है।
दोनों देशों में भारी जानमाल का नुकसान
ईरान में 585 लोगों की मौत, 1,326 घायल – जिनमें कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक शामिल हैं। इजरायल में 24 मौतें, तेल अवीव, हाईफा और यरूशलम जैसे शहरों पर मिसाइलें दागी गईं। ईरान ने मोसाद के मुख्यालय को भी टारगेट करने का दावा किया है।
स्थिति विस्फोटक, वैश्विक शांति संकट में
ईरान और इजरायल की यह टकराव अब एक क्षेत्रीय संघर्ष से निकलकर वैश्विक संकट का रूप लेता जा रहा है। रूस और चीन की प्रतिक्रिया का अभी इंतज़ार है, जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक आज रात प्रस्तावित है।