Iran Tehran Violence : ईरान में कोहराम : तेहरान में रात भर खूनी संघर्ष, अब तक 217 प्रदर्शनकारियों की मौत, पूरे देश में इंटरनेट ठप

Iran Tehran Violence : ईरान से इस समय जो बड़ी खबर आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं। ईरान की राजधानी तेहरान में आज बीती रात ऐसा भयानक बवाल हुआ जिसमे देखते ही देखते 217 लोगों की जान चली गई।

Update: 2026-01-10 06:18 GMT

Iran Tehran Violence : ईरान में कोहराम : तेहरान में रात भर खूनी संघर्ष, अब तक 217 प्रदर्शनकारियों की मौत, पूरे देश में इंटरनेट ठप

ईरान : Iran Tehran Violence : ईरान से इस समय जो बड़ी खबर आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं। ईरान की राजधानी तेहरान में आज बीती रात ऐसा भयानक बवाल हुआ जिसमे देखते ही देखते 217 लोगों की जान चली गई। जो आंदोलन 29 दिसंबर को महज बढ़ती महंगाई और गिरती करेंसी के खिलाफ शुरू हुआ था, वो अब सीधे वहां के धार्मिक और राजनैतिक रूप से बड़े हिंसक जंग में बदल चूका हैं सड़कों पर उतरे लाखों लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच चूका हैं

Iran Tehran Violence : क्या हैं अभी ईरान में हालात 

यहाँ की हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईरान के करीब 20 जगहों के 110 से ज्यादा शहरों में विद्रोह की आग पूरी तरह फैल चुकी है। तेहरान के एक डॉक्टर ने बताया की 6 बड़े अस्पतालों में अभी तक 217 लाशे लाई जा चुकी है उसने भी ये जानकारी इस शर्त पर बताई की उसका नाम न बताया जाये डॉक्टर के हिसाब से ज्यादातर लोगो को गोली लगी है इस भारी बवाल में केवल आम लोग ही नही बल्कि 14 सेना के जवान भी मारे गए हैं। पूरे देश में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है

जमीनी स्तर पर तबाही का मंजर

जमीनी स्तर की बात करें तो तबाही का मंजर बेहद डरावना है। तेहरान के मेयर अलीरेज़ा ज़कानी ने सरकारी टीवी बताया की, पुरे शहर की इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह हील गया है। इस भारी बवाल से भीड़ ने 26 बैंकों को लूट लिया है, 25 मस्जिदों और 10 सरकारी इमारतों को आग में झोक दिया है। इसके अलावा दमकल की गाड़ियां, बसें और कई अपार्टमेंट भी इस भारी हिंसा के भेंट चढ़ गए हैं।

अब यह लड़ाई सिर्फ रोटी और रोजगार की नहीं रह गई है। कॉलेजों के छात्रों से लेकर आम व्यापारियों तक, सब सड़कों पर है। सरकार ने सख्ती दिखाते हुए 2300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन प्रदर्शन जो हैं थमने का नाम ही नहीं ले रहे। 


नकाबपोश और बंदूकों का डर

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, यह प्रदर्शन और भी ज्यादा भयानक और डरावना होता जा रहा है। इलम प्रांत जैसे इलाकों में अब सड़कों पर नकाबपोश लोग बंदूकों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जिससे साफ पता चल रहा है की अब यह लड़ाई केवल नारों तक सीमित नहीं रही हैं, सुरक्षा बलों ने अब तक 2300 से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया है, लेकिन गुस्सा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है, ईरान के 110 से ज्यादा शहर इस समय इस भारी हिंसा की चपेट में हैं और शांति की कोई गुंजाइश फिलहाल नजर नहीं आ रही है।

Tags:    

Similar News