Hong Kong Fire News: 8 बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग, 44 से ज्यादा लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, 300 लापता

Hong Kong Fire News: हॉन्ग कॉन्ग के रिहायशी इलाके में भयानक हादसा हो गया. जिसके पुरे शहर को दहला दिया है. यहाँ बुधवार दोपहर हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो ज़िले में एक बड़े आवासीय परिसर में आग लग गयी.

Update: 2025-11-27 03:38 GMT

Hong Kong Fire News

Hong Kong Fire Accident: हॉन्ग कॉन्ग: हॉन्ग कॉन्ग के रिहायशी इलाके में भयानक हादसा हो गया. जिसके पुरे शहर को दहला दिया है. यहाँ बुधवार दोपहर हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो ज़िले में एक बड़े आवासीय परिसर में आग लग गयी. जिसने कई इमारतों को अपनी चपेट में ले (Hong Kong Building Fire News) लिया. इस आगजनी में करीब 44 लोग मारे गए हैं. जबकि 66 लोग गंभीर हालत में हैं. इसके अलावा 279 लोग लापता हैं.

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग 

घटना हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो ज़िले के वांग फुक कोर्ट स्थित एक बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की है. जो एक बड़ा रिहायशी इलाका है. जिसमें 35 मंजिल वाली कई इमारतें हैं. जिसमे हज़ारों लोग रहते हैं. बुधवार को दोपहर करीब 2:51 बजे अचानक आग लग गयी. आग ने 35 मंजिल वाली AATH इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें करीब 2,000 अपार्टमेंट हैं. इसमें 4,800 निवासी रहते थे. देखते ही देखते आग कई मंजिलों तक फैल गई. 

हर तरफ लोगों की चीख पुकार

हर तरफ लोगों की चीख पुकार मच गयी. कई लोग बिल्डिंग में फंस गए. दमकल विभाग द्वारा ततकाल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. 700 से अधिक फायरफाइटर्स लगातार आग बुझाने और लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं. वहीँ, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन सेवा विभाग ने इस आग को लेवल-5 अलार्म घोषित किया है, जो सबसे गंभीर श्रेणी है. 

अब तक 44 लोगों की मौत

इस घटना में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 37 वर्षीय फायरफाइटर भी शामिल है. जबकि 300 से ज्यादा लोग लापता हैं. वहीँ, 66 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें 17 की हालत बेहद नाजुक यही. इसके अलावा करीब 900 लोगों को उस इलाके से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. 

कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका

अभी भी बचाव अभियान जारी है. हॉन्ग कॉन्ग सरकार और फायर सर्विसेज विभाग का कहना है कुछ लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है. लोगों की तलाश की जा रही है. आग लगने का कारण अज्ञात है. इस मामले में फ़िलहाल तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, इनमें दो एक निर्माण कंपनी के निदेशक हैं और एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंट है. घटना की जांच की जा रही है. 

Tags:    

Similar News