Bank Robbery News: हॉलीवुड फिल्म जैसी चोरी! बैंक की दीवार ड्रिल कर 300 करोड़ रुपये की चोरी, क्रिसमस छुट्टियों का उठाया फायदा
Bank Robbery During Christmas: क्रिसमस की छुट्टियों में जर्मनी के एक बैंक में हॉलीवुड फिल्म जैसी चोरी हुई। ड्रिल मशीन से दीवार काटकर 3,000 से ज्यादा लॉकर तोड़े गए और 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
Bank Robbery News: जर्मनी के गेलसेनकिर्चेन शहर में क्रिसमस की लंबी छुट्टियों का फायदा उठाकर अपराधियों ने एक बड़ी बैंक चोरी को अंजाम दिया है। यहां स्पार्कसे बचत बैंक की इमारत में ड्रिल मशीन से छेद कर चोर अंदर घुसे और नकदी, सोना व आभूषणों से भरी हजारों तिजोरियां तोड़ डालीं। पुलिस के शुरुआती आकलन के मुताबिक इस चोरी में करीब 3 करोड़ यूरो, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 317 करोड़ रुपये का फटका लगा है।
3,000 से ज्यादा लॉकर टूटे, आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार चोरों ने बैंक के अंदर मौजूद 3,000 से अधिक सेफ डिपॉजिट बॉक्स को निशाना बनाया। इनमें ग्राहकों की नकदी के अलावा कीमती गहने और सोना रखा था। घटना के बाद से अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
हॉलीवुड फिल्म जैसी प्लानिंग
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने का तरीका किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने पूरी योजना बेहद पेशेवर ढंग से बनाई थी जो Ocean’s Eleven जैसी फिल्मों की याद दिलाती है। सोमवार को बैंक में आग का अलार्म बजने के बाद इस चोरी का खुलासा हुआ।
पार्किंग गैराज से भाग निकले चोर
जांच में सामने आया है कि चोर बैंक के पास बने एक पार्किंग गैराज के रास्ते फरार हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने गैरेज की सीढ़ियों पर कई लोगों को बड़े-बड़े बैग ले जाते हुए देखा था। पुलिस को शक है कि इन्हीं बैगों में चोरी किया गया सामान भरा गया था।
क्रिसमस के शांत दिनों का उठाया फायदा
पुलिस के मुताबिक चोरों ने ब्यूर जिले की निएनहोफस्ट्रासे स्थित इस इमारत को लूटने के लिए क्रिसमस के दिनों को चुना। गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद था। आशंका है कि गिरोह ने पूरा सप्ताहांत बैंक के अंदर ही बिताया और इसी दौरान एक-एक कर तिजोरियां तोड़ीं।
जांच जारी, नुकसान का आकलन बाकी
पुलिस का कहना है कि बीमा कंपनियों के साथ मिलकर नुकसान का पूरा आकलन किया जा रहा है। हर लॉकर का बीमा मूल्य अलग-अलग है, इसलिए कुल नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।