Bangladesh Politics : खालिदा जिया के निधन के बाद BNP में नेतृत्व का संकट, क्या तारिक रहमान संभालेंगे आधिकारिक कमान?
Bangladesh Politics : खालिदा जिया ने 30 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद अब उनके पुत्र और वर्तमान एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान का पार्टी के अगले आधिकारिक चेयरमैन बनने का रास्ता साफ माना जा रहा है।
Bangladesh Politics : खालिदा जिया के निधन के बाद BNP में नेतृत्व का संकट, क्या तारिक रहमान संभालेंगे आधिकारिक कमान?
BNP New Chairman Tarique Rahman : ढाका : बांग्लादेश की राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद अब पार्टी के सामने नए नेतृत्व और चुनावी तकनीकी उलझनों का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। खालिदा जिया ने 30 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद अब उनके पुत्र और वर्तमान एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान का पार्टी के अगले आधिकारिक चेयरमैन बनने का रास्ता साफ माना जा रहा है।
BNP New Chairman Tarique Rahman : चेयरमैन पद पर सस्पेंस : पार्टी के भीतर बढ़ी हलचल पार्टी संविधान के अनुसार, खालिदा जिया की मृत्यु के साथ ही पद रिक्त हो गया है और फिलहाल तारिक रहमान ने कार्यवाहक प्रमुख के रूप में कमान संभाल ली है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बीएनपी के भीतर इस बात पर मंथन जारी है कि तारिक रहमान की नियुक्ति किस प्रक्रिया और कब की जाएगी। सामरिक और राजनीतिक संवेदनशीलता के कारण पार्टी फिलहाल इस मुद्दे पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
चुनावी पोस्टरों पर किसकी तस्वीर? कानूनी पेच में फंसी पार्टी
आगामी चुनावों को लेकर बीएनपी के उम्मीदवारों के सामने एक बड़ी तकनीकी समस्या खड़ी हो गई है। बांग्लादेश के चुनावी आचार संहिता के नियम 7(f) के अनुसार, उम्मीदवार अपने बैनर, पोस्टर और लीफलेट पर केवल अपनी वर्तमान 'पार्टी चीफ' की तस्वीर ही लगा सकते हैं।
खालिदा जिया के निधन के बाद अब सवाल यह है कि: क्या पोस्टरों पर दिवंगत नेता की तस्वीर लगाई जा सकती है? या फिर आधिकारिक घोषणा से पहले तारिक रहमान की फोटो का इस्तेमाल कानूनी रूप से वैध होगा?
पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने स्पष्ट किया है कि चुनाव आयोग से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कई उम्मीदवारों ने पहले ही खालिदा जिया की तस्वीर वाले प्रचार सामग्री तैयार करवा ली थी, जो अब कानूनी दुविधा में फंस गई है।
तारिक रहमान: पर्दे के पीछे से नेतृत्व की ओर
लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे तारिक रहमान लंबे समय से पार्टी की रणनीतियां तय कर रहे हैं। बीएनपी के भीतरी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सभी महत्वपूर्ण निर्णय अब तारिक रहमान को केंद्र में रखकर ही लिए जा रहे हैं। चुनावी कैंपेन की दिशा और गठबंधन की नीतियों पर उनका सीधा नियंत्रण है। अब चुनौती यह है कि वे आधिकारिक रूप से चेयरमैन का पद कब ग्रहण करते हैं ताकि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में भी नेतृत्व स्पष्ट हो सके।
चुनावी माहौल और बीएनपी की भविष्य की रणनीति
खालिदा जिया के निधन के बाद समर्थकों के बीच उपजी संवेदनाओं को बीएनपी चुनावी वोट में बदलने की कोशिश करेगी। हालांकि, नए चेयरमैन की नियुक्ति में देरी और पोस्टरों पर फोटो को लेकर जारी विवाद पार्टी के प्रचार अभियान की गति को धीमा कर सकता है। बीएनपी जल्द ही इलेक्शन कमीशन के पास जाकर इस तकनीकी बाधा को दूर करने की कोशिश करेगी ताकि चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन न हो।