कोरोना के मद्देनजर सीएम भूपेश प्रदेश की जनता के नाम देंगे संदेश, वस्तुओं की आपूर्ति और कालाबाजारी रोकने के संबंध में करेंगे बात

Update: 2020-03-27 11:31 GMT

रायपुर 27 मार्च 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम छह बजे प्रदेश की जनता के नाम महत्वपूर्ण सदेंश देगें। मुख्यमंत्री अपने संदेश में लाॅकडाउन के दौरान अवस्यक वस्तुओं की आपूर्ति और कालाबाजारी रोकने के संबंध में चर्चा करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो में किया जायेगा।

इसके पहले मुख्यमंत्री ने 25 मार्च को अपने संबोधन में कहा था कि…लाॅकडाउन के दौरान आप सभी को इस दौरान अपने-अपने घरों में रहना है। अपने ईष्ट के समीप रहना है। अपने परिवार के साथ रहना है, इसी में हम सबकी सुरक्षा है। राज्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हैं। सरकार का पूरा तंत्र जनता के साथ है तथा स्वास्थ्य और भोजन के साथ ही जरूरी सुविधाओें की व्यवस्था में लगा है।

 

Tags:    

Similar News