पिछले 24 घंटों में 1396 नए मामले… देश में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 प्रतिशत हुआ, 16 जिलों में 28 दिनों से कोई केस नहीं…
नईदिल्ली 27 अप्रैल 2020। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें से 20,835 कोरोना के एक्टिव केस हैं और और अब तक 6 184 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में कोरोना के 381 मरीज ठीक किए गए हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 22.17 फीसद है।
सोमवार तक अभी तक 27892 संक्रमण के मामले देश में सामने आ चुके हैं। जबकि 872 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अच्छी बात यह है कि मरीजों के ठीक होने की दर देश में बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। अभी रिकवरी रेट 22.71 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या 27,892 हो गई है। देश में अब तक कोरोना के 20,835 एक्टिव केस हैं जबकि 6,184 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस (1,396 केस) सामने आए। जबकि इस दौरान 381 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि रेड और ऑरेंज जोन में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. यूपी-पंजाब के एक-एक जिले से 28 दिनों बाद नया कोरोना केस सामने आया है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है। कुछ क्षेत्रों में छूट दी गई है। देश की 80 फीसदी मंडियों का संचालन शुरू किया जाएगा। जबकि 60 फीसदी फूड प्रोसेसिंग शुरू हो गई हैं। किसानों के लिए खरीद फरोख्त को आसान बनाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्राल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 85 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस सूची में शामिल होने वाले तीन जिले और जुड़ गए हैं, जो कि महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में देवांगेरे और बिहार में लखी सराय जिला है।