बिलासपुर में विधायक शैलेष पांडेय ने मोपका समिति में धान ख़रीदी का किया आग़ाज़, बोले – “राज्य सरकार किसानों के प्रति समर्पित”

Update: 2020-12-01 02:46 GMT

बिलासपुर,1 दिसंबर 2020। शहर के तोरवा धान मंडी में विधायक शैलेष पांडेय ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान ख़रीदी का शुभारंभ किया। विधायक शैलेष पांडेय ने किसान का धान तौल कर इस योजना को बिलासपुर में शुरु किया।
विधायक शैलेष पांडेय ने उक्त अवसर पर कहा
“राज्य सरकार किसानों के साथ है,पिछले वर्ष 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, इस वर्ष उससे भी ज्यादा ख़रीदेंगे.. किसानों को कोई परेशानी नही होगी, भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार किसानों के हितों की रक्षा और संवर्द्धन के लिए समर्पित है”
विधायक शैलेष पांडेय के साथ निगम एल्डरमेन शैलेंद्र जायसवाल,अखिलेश बाजपेयी,विनय शुक्ला,साखन दरवे, समेत समिति के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News