IG सुंदरराज बोले….8 हज़ार वर्ग किलोमीटर से नक्सलियों का हुआ सफाया……सिमटते इलाके से माओवादी संगठन में बैचेनी

Update: 2021-04-20 03:04 GMT

बस्तर 20 अप्रैल 2021। बस्तर पुलिस ने दावा किया है कि नक्सलियों का क्षेत्र सिमट रहा है। पिछले कुछ सालों में करीब 8 हज़ार वर्ग किलोमीटर से नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। IG सुंदरराज ने कहा है कि अब नक्सली कुछ ही क्षेत्र में सिमटकर रह गए हैं, आने वाले वक्त में उन इलाकों से माओवादियों के सफाया कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सालों तक नक्सलियों का गढ़ कहा जाने वाला मिनपा, तर्रेम, धरमावरम, गलगम, पोटाली, बोदली, कड़ेमेटा, सोनपुर, कोहकामेटा, कटगांव, कामतेड़ा, कोलेंग जैसे कुल 24 स्थानों पर पुलिस कैम्प खोलकर नक्सलियों को खदेड़ने का काम किया गया है।

आईजी ने कहा कि इलाके में वर्चस्व हासिल करने के लिए बसवराजू, सुजाता, हरिभूषण, गणेश उइके, रामचंद्र रेड्डी जैसे माओवादियों की तेलगु नेतृत्व द्वारा हिड़मा, पापाराव, देवा, विनोद, मनीला, जगदीश जैसे स्थानीय कैडर्स को इस्तेमाल कर बस्तर क्षेत्र में निर्दोष ग्रामीण की हत्या की जा रही है।

 

आईजी सुंदरराज ने दावा किया है कि वर्ष 2021-22 काफी महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होगा। उन्होंने कहा है कि अब हर तबके का साथ लेकर माओवादियों के हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

 

 

 

Tags:    

Similar News