IAS वसुधा UPSC की नयी सचिव बनी….1990 बैच के अफसर मनोज अहूजा CBSE के चेयरमैन बने….अनुराग जैन बने DDA के उपाध्यक्ष.

Update: 2020-05-14 16:15 GMT

नयी दिल्ली 14 मई 2020। नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वसुधा मिश्रा (IAS Vasudha Mishra) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सचिव पद पर तैनात करने की घोषणा की है। इसके साथ ही आईएएस मनोज आहूजा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, इसके अलावा गुजरात संवर्ग के आईएएस अधिकारी (1989 बैच) कातिकिथला श्रीनिवास को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अवर सचिव एवं अवस्थापना अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल उसी विभाग में कार्यरत हैं.

तेलंगाना संवर्ग की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वसुधा मिश्रा संघ लोक सेवा आयोग की सचिव होंगी. वह फिलहाल कृषि, सहकारिता एवं कृषि कल्याण विभाग में विशेष सचिव हैं। सीबीएसई के अध्यक्ष बनने जा रहे आहूजा फिलहाल मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में विशेष निदेशक हैं. वह 1990 बैच के ओडिशा संवर्ग के आईएएस अधिकारी हैं और सीबीएसई में अनीता करवाल की जगह लेंगे. करवाल को पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सचिव नियुक्त किया गया था.

संसद में दाखिल डेटा के अनुसार यूपीएससी ने 2019-20 में 4300 से ज्‍यादा पदों पर भर्तियां की हैं. आपको बता दें कि यूपीएससी भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्ती एजेंसियों में से एक है. यह सभी भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए नियुक्तियां करता है और परीक्षाओं का आयोजन करता है. इनमें देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाएं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाएं शामिल हैं.

इसके अलावा आयोग भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा, नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा, भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक परीक्षा (Combined geo-scientist and geologist examination) परीक्षाएं भी आयोजित करता है.

Tags:    

Similar News