IAS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के सभी IAS अफसर एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे……एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान बोले- कोरोना की इस लड़ाई में हम सब साथ हैं….. कलेक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं .

Update: 2021-04-13 02:29 GMT

रायपुर 13 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन औसतन 13000 मरीज और 125 मौते हो रही है। मरीज और मौत के डरवाने आंकड़ों के बीच प्रदेश में मदद के हाथ आगे बढ़ने लगे है।

छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ के सभी IAS एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। IAS एसोसिएशन ने इस बात का ऐलान किया है। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के इस घडी में सभी साथ है।

“CG IAS ASSOCIATION will donate one day salary to CM Relief Fund to fight Corona situation in the State. We are together with efforts of Govt. senior officers and employees of all services. Collectors are putting up their best. C K Khaitan, President, CG IAS ASSOCIATION.”

सीके खेतान ने कहा है इस कोरोना संकट में हर कोई अपना बेस्ट दे रहा है। सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी के अलावे कलेक्टर्स भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना का तांड़व चल रहा है। खुद IAS एसोसिएशन के चेयरमैन सीके खेतान भी कोरोना से पीड़ित हैं, वहीं GAD सेकरेट्री कमलप्रीत सिंह, राजेश कुमार राणा, बलौदाबाजार के कलेक्टर एसके जैन सहित 5 IAS कोरोना पोजेटिव हैं।

 

Similar News