IAS बिग ब्रेकिंग : 2005 बैच के 6 IAS सचिव बने…. प्रमोशन पर CM की मुहर के बाद GAD ने जारी किया आदेश…..एक कलेक्टर सहित ये 6 IAS बने सचिव.. देखिये लिस्ट

Update: 2021-03-05 05:42 GMT

रायपुर 5 मार्च 2021। 2005 बैच के IAS अफसर आखिरकार सचिव बन गये हैं। मुख्यमंत्री के एप्रुवल के बाद जीएडी ने आदेश जारी कर दिया है। जो 6 आईएएस अफसर सचिव बने हैं, उनमें चार डायरेक्ट आईएएस थे, जबकि दो प्रमोटी है। जो अफसर सिकरेट्री बने हैं, ऊनमें मुकेश बंसल, संगीता आर, रजत कुमार, एस प्रकाश, टीपी वर्मा और नीलम नामदेव एक्का शामिल हैं।
अभी IAS मुकेश बंसल और रजत कुमार सेंट्रल डिप्टेशन में हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गाय है, जबकि संगीता आर लंबे एजुकेशनल लीव पर है। प्रमोशन के साथ ही कुछ IAS अफसरों के विभागों में बदलाव भी किया गया है। आर संगीता छुट्टी की वजह से मंत्रालय में सचिव बनायी गयी है।
एस प्रकाश को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व मिशन संचालक जल जीवन मिशन से मिशन संचालक जल जीवन मिशन बनाया गया है। टोपेश्वर वर्मा राजनांदगांव कलेक्टर बने रहेंगे। वहीं नीलम नामदेव एक्का सचिव जन शिकायत निवारण विभाग के साथ-साथ विमानन विभाग के के डायरेक्टर का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे।
इस बैच में दो और IAS अफसर थे। जिनमें से ओपी चौधरी पहले ही ब्योरोक्रेसी छोड़कर राजनीति में ज्वाइन कर चुके हैं, जबकि राजेश टोप्पो का प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक दिया है।

Tags:    

Similar News