शासकीय वाहन में शराब की होम डिलीवरी…. चालक बोला- जैसा आदेश, हम वैसा ही काम करते है…

Update: 2021-05-15 07:38 GMT

धमतरी 15 मई 2021। लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकर ने शराब की होम डिलीवरी क्या शुरू कर दी, अब तो आबकारी महकमा ही मनमानी पर उतर गया है। धमतरी में तो हद ही पर हो गई जब, शराब की होम डिलीवरी के लिए विभाग के शासकीय वाहन को ही इस काम में लगा दिया गया। जी हाँ 02 पासिंग की सरकारी सूमो को शहर में शराब की होम डिलीवरी करते देखा गया। साथ ही इस वाहन का चालक भी शासकीय सेवक ही बताया जा रहा है। वाहन में अंग्रेजी शराब की खेप भी मिली है। वाहन में ग्राहकों की लिस्ट भी थी, जिन्हें शराब की डिलीवर की जानी थी। वाहन के चालक से जब शराब और शासकीय वाहन के बारे में पूछा गया तो चालक ने सिर्फ इतना ही कहा कि, जैसा आदेश होता है, हम वैसा ही काम करते है।

वहीँ इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को जब फोन लगाया गया तो उन्होंने एक बार भी काल रिसीव नहीं किया।
इधर धमतरी क्लेक्टर ने इस मामले को गंभीर मांना है, कलेक्टर ने साफ कहा है कि इस गलती के जिम्मेदार को जांच के बाद नोटिस जारी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News