राजधानी में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली…

Update: 2020-03-10 16:49 GMT

रायपुर 10 मार्च 2020। आज पूरे देश के साथ राजधानी रायपुर में भी धूमधाम से रंगों का पर्व होली मनाया गया। सुबह से ही राजधानी पुलिस गश्ती के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील लोगों से करते दिखे।

शहर के कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था। होली में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों ने थाना मोहल्ले, कॉलोनियों में आमजन, व्यापारियों व होली समिति व शांति सुरक्षा समिति के साथ संवाद आयोजित किया। होली का त्यौहार भाई-चारा, सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके मनाने की अपील की गई। साथ ही होलिका दहन, चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का सहयोग करने व किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व पुलिस को सूचना देने के लिए आग्रह किया गया।

वहीं देर शाम राजधानी पुलिस सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायज़ा लेने सड़को पर उतरी। इस दौरान एसएसपी आरिफ शेख, एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी क्राइम, सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी सहित पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News