SC कोर्ट में हो रही थी सुनवाई, उधर वकील खाने लगे गुटखा, जज ने लगाई तगड़ी फटकार

Update: 2020-08-13 14:49 GMT

नईदिल्ली 13 अगस्त 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. न्यायपालिका की कार्यवाही पर भी इस वायरस का काफी प्रभाव पड़ा है. कोरोना की वजह से कोर्ट इन दिनों सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई कर रही है. इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है यानी वर्चुअल सुनवाई ही हो रही है.

उच्च अदालतों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान हर दिन नए-नए दिलचस्प वाकये भी सामने आ रहे हैं. अब आज सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील को गुटखा चबाने के लिए जस्टिस अरुण मिश्रा ने आड़े हाथों लिया और कड़ी फटकार लगाई.

बता दें कि यह वरिष्ठ वकील राजीव धवन के साथ यह घटना गुरुवार को हुई जब राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच ने कांग्रेस के साथ बसपा के छह विधायकों के विलय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी एक वकील अपने घर के शयन कक्ष में बिस्तर पर सफेद टीशर्ट पहन कर ही दलील देने लगे थे. तब भी कोर्ट ने उसे फटकार लगाते हुए कोर्ट की मर्यादा की याद दिलाई थी.

Tags:    

Similar News