Winter Pet Care Tips:सर्दी के मौसम में ऐसे रखें पेट्स का ख्याल,नही पड़ेंगे बीमार
Winter Pet Care Tips:
Winter Pet Care Tips:सर्दियों का मौसम चल रहा है.तापमान में गिरावट आने लगी है. दिसंबर से फरवरी के बीच में ठंड और भी बढ़ जाता है.ऐसे में ठण्ड से बचने के लिए शरीर का खास ख्याल रखना पड़ता है.क्योंकि इस मौसम में इम्यून सिस्टम काफी कमजोर पड़ जाता है जिससे बार बार लोग बीमार पड़ने लगते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं ठंड के मौसम में सिर्फ आप नही आपका पालतू जानवर भी बीमार पड़ सकता है.हमारे साथ साथ उन्हें भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है.अगर घर में कैट या डॉग हैं, तो उनकी भी थोड़ी ज्यादा देखभाल करनी होती है.जानवर बेजुबां होते है वो तकलीफ नही बता सकते है ऐसे में हमे ही समझना होगा की उन्हें क्या चाहिए,उनकी सेहत कैसी है.वैसे तो पेट लवर्स अपने पेट्स की बहुत केयर करते है लेकिन ठण्ड में पेट्स की केयर कैसे करें वो नही समझ पाते. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अभी अभी अपने घर कैट या डॉग लाये होंगे.वो सोच रहे होंगे पेट्स को कैसे फ़ूड दें, कैसे कपड़े पहनाये और ठंड कैसे बचाएं तो चलिए जानते है सर्दियों के मौसम में पेट्स की देखभाल कैसे करें :
सर्दियों के मौसम में कैसे करें पेट्स की देखभाल
पेट्स को हाइड्रेटेड रखें
जिस तरह इंसानों के शरीर को पानी की जरूरत पड़ती है वैसे ही जानवरों को भी चाहिए.हर मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी पालतू को पानी देते रहें.पालतू जानवर सर्दियों में ज्यादा पानी नहीं पीते हैं तो हमेशा अपने पेट्स को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करते रहें.
पीना का पानी बदलते रहे
ठंड के मौसम में पीना का पानी ठंडा हो जाता है.पेट्स के बर्तन में रखा हुआ पानी और भी ठंडा रहता है क्योंकि वो खुले में रहता है.ऐसे में पेट्स के बर्तन में रखा हुआ पानी बार-बार बदलते रहें साथ ही उन्हें पीने के लिए गुनगुना पानी दें.
गर्म कपड़े पहनाएं
ठंड से बचने के लिए जिस तरह हमें गर्म कपड़ों की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह पालतू जानवर को भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती है. पेट्स पर ठण्ड का असर न हो इसके लिए उन्हें गर्म कपड़े जरुर पहनाएं.आजकल डॉग या केट के लिए आसानी से गर्म कपड़े मिल जाते है.
पेट्स के फर को शेव ना करें
पेट्स के फर को शेव ना करें:कुत्ते व बिल्ली के शरीर के उपर बाल पाया जाता है जो उन्हें ठण्ड से बचाता है.अक्सर समय-समय पर कुत्ते व बिल्ली के बाल(फर )कटवाते रहते है.लेकिन ठण्ड के मौसम में ऐसा न करें.ये उनकी केयर करते हैं.ठंड के मौसम में भूलकर पेट्स के बालों को शेव ना करें.
फर्श पर न सुलाएं
ठंड के मौसम में अपने पेट्स को सीधे फर्श पर न सुलाएं.ठंड के मौसम में फर्श ठंडा होता है जिसके लगातार संपर्क में आने से आपके पेट्स बीमार पड़ सकते हैं.आप मार्केट से पेट्स के लिए बेड ले आये या फर्श पर कार्पेट बिछा दें.
पेट्स को धूप दिखाएं
इन्सान की तरह पेट्स को भी धूप कि जरूरत पड़ती है.जब दोपहर में अच्छी धुप हो तो पेट्स को थोड़ी देर धुप में जरुर बैठाएं.