Instant Sleep Tips: कौन सा अंग दबाने से नींद जल्दी आती है? 1 मिनट में नींद लाने की आजमाया हुआ ट्रिक | Instant Sleep Tips
Instant Sleep Tips: अगर रातभर नींद नहीं आती तो जानिए कौन से अंग दबाने से तुरंत नींद आती है। एक्यूप्रेशर के 4 प्वाइंट्स से रिलैक्सेशन और गहरी नींद पाने का आसान तरीका।
Instant Sleep Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद का न आना (Insomnia) एक आम समस्या बन गई है। दिनभर काम करने के बाद भी जब दिमाग शांत नहीं होता तो शरीर थका होने के बावजूद नींद नहीं आती। अगर आप भी पूरी रात करवटें बदलते रहते हैं तो शरीर के कुछ खास हिस्सों को दबाने से नींद जल्दी आ सकती है। यह तकनीक एक्यूप्रेशर पर बेस्ड है जो चीन की पारंपरिक मेडिकल प्रैक्टिस मानी जाती है।
क्या है एक्यूप्रेशर तकनीक?
एक्यूप्रेशर (Acupressure) शरीर के कुछ पॉइंट्स पर हल्का दबाव डालने की प्रोसेस है। माना जाता है कि इससे शरीर की ऊर्जा (Energy Flow) बैलेंस होती है और मन शांत होता है। यही वजह है कि कई बार सिर, गर्दन या हाथ की हल्की मालिश से तुरंत नींद आने लगती है।
नींद लाने वाले 4 अहम प्रेशर पॉइंट्स
1. कान के पीछे का हिस्सा (Behind the Ear)
अगर चिंता या सिरदर्द की वजह से नींद नहीं आ रही है, तो कान के ठीक पीछे के हिस्से को धीरे-धीरे दबाएं। इसे “एनमिया प्वाइंट” कहा जाता है। इसे 10–20 बार हल्के हाथों से दबाने पर दिमाग रिलैक्स होता है और नींद आने लगती है।
2. आईब्रो के बीच (Between the Eyebrows)
तनाव और ब्लड प्रेशर बढ़ने से भी नींद प्रभावित होती है। ऐसे में भौंहों के बीच वाले बिंदु को हल्के दबाव से दबाएं। यह मानसिक शांति बढ़ाता है और नींद लाने में मदद करता है।
3. गर्दन के नीचे (Below the Neck)
गर्दन के ऊपरी हिस्से में एक ऐसा बिंदु होता है, जिसे अंगूठे से हल्के दबाने पर तुरंत सुकून महसूस होता है। इसे रिलैक्सेशन प्वाइंट कहा जाता है। यही वजह है कि गर्दन की हल्की मालिश से नींद आने लगती है।
4. हाथों की उंगलियों पर (On the Hands)
उंगलियों से हथेली तक के हिस्से में स्लीप पॉइंट्स होते हैं। इन्हें हल्के दबाव से दबाने पर नर्व सिस्टम रिलैक्स होता है और नींद आने लगती है। इसे रोजाना सोने से पहले 5 मिनट तक करने की सलाह दी जाती है।
नींद क्यों जरूरी है?
नींद सिर्फ आराम नहीं, बल्कि शरीर की रीचार्जिंग प्रक्रिया है। नींद पूरी न होने पर तनाव, ब्लड प्रेशर, वजन बढ़ना और मानसिक थकावट जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। लंबे समय तक नींद की कमी से इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है।
कब लें डॉक्टर की सलाह?
अगर हर रात नींद आने में परेशानी हो रही है या कई हफ्तों से अनिद्रा बनी हुई है, तो इसे हल्के में न लें। यह स्लीप डिसऑर्डर हो सकता है। ऐसे में किसी नींद विशेषज्ञ (Sleep Specialist) या न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह लें।
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के उद्देश्य से दी गई है। यह किसी चिकित्सक की राय का विकल्प नहीं है। किसी भी तकनीक को आज़माने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।