Guava Leaves For Hair Fall Control: बालों का झड़ना 100% रोक देंगे अमरूद के पत्ते, दोबारा बाल उगाने में करेंगे मदद, जानिए इस्तेमाल का तरीका
Guava Leaves For Hair Fall Control: बाल अनेक वजहों से झड़ते हैं जिनमें पोषक आहार की कमी, धूल और पॉल्यूशन, तनाव, डेंड्रफ, स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे एक्सेस ऑयल, फंगल इंफेक्शन आदि इसके अलावा हॉर्मोनल इंबैलेंस, केमिकल ट्रीटमेंट, हेयर कलरिंग,प्रसव और मीनोपाॅज आदि शामिल हैं। इनमें से किसी एक या अधिक वजहों से आपके बालों की जड़ें कमज़ोर हो जाती हैं।
Guava Leaves For Hair Fall Control: अमरूद की पत्तियों के आपने बहुत से स्वास्थ्य लाभ पढ़े होंगे ,आज हम इसकी ऐसी जबरदस्त रेमेडीज़ आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसे जानकर आप उछल पड़ेंगे। आजकल यंग एज में ही लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। इसमें पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी शामिल हैं और इसके लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट करवाए जा रहे हैं। आज हम आपको अमरूद की पत्तियों के ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपके लिए हेयर फॉल को पूरी तरह रोकना मुमकिन होगा और आपको हेयर रीग्रोथ में भी मदद मिलेगी। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल, एंटी इंफ्लेमेटरी प्रापर्टीज़ और विटामिन बी, सी समेत अनेक पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद के पत्ते आपको अपने आसपास ईज़ीली मिल जाएंगे जो स्कैल्प से जुड़ी आपकी समस्याओं को खत्म करेंगे जो कि मूलतः हेयर लॉस का कारण हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको करना क्या है।
पहले जानें कि क्यों झड़ते हैं बाल
बाल अनेक वजहों से झड़ते हैं जिनमें पोषक आहार की कमी, धूल और पॉल्यूशन, तनाव, डेंड्रफ, स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे एक्सेस ऑयल, फंगल इंफेक्शन आदि इसके अलावा हॉर्मोनल इंबैलेंस, केमिकल ट्रीटमेंट, हेयर कलरिंग,प्रसव और मीनोपाॅज आदि शामिल हैं। इनमें से किसी एक या अधिक वजहों से आपके बालों की जड़ें कमज़ोर हो जाती हैं। बाल स्कैल्प से मजबूती से जुड़े नहीं रहते और तेज़ी से झड़ते हैं। हर दिन 50 से 100 बाल झड़ना आम बात है लेकिन इससे ज्यादा बाल झड़ना और वापस न आना आपको गंजेपन की तरफ ले जा सकता है इसलिए आपको तुरंत सचेत होने की जरूरत है। यहां हम आपको बताएंगे कि बाल झड़ने की समस्या को आप अमरूद की पत्तियों की मदद से कैसे कंट्रोल कर सकते हैं।
अमरूद के पत्तों की चाय पिएं
शरीर में पोषक तत्वों की कमी दूर करने के लिए आप हर दिन अमरूद के पत्तों की चाय पिएं। विटामिन बी और सी से समृद्ध अमरूद की पत्तियां बालों को पोषण देती हैं और उन्हें मजबूत बनाती हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये पत्तियां फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करती हैं। साथ ही ये स्कैल्प में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाती हैं जिससे बालों की री ग्रोथ में मदद मिलती है।
अमरूद के पत्तों की चाय ऐसे बनाएं
आप अमरूद की छह-सात पत्तियां लेकर धो लें। इन्हें दो कप पानी में उबालें और जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर थोड़ा ठंडा कर पी लें। चाहें तो पीने से पहले थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं।
अमरूद के पत्तों के पानी से बाल धोएं
अमरूद के पत्तों का पानी बालों में लगाकर छोड़ना भी बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से हेयर फाॅलिकल्स को मजबूती मिलती है और स्कैल्प की समस्याएं भी दूर होती हैं।
अमरूद के पत्तों का पानी ऐसे बनाएं
अमरूद के पत्तों का पानी बनाने के लिए एक लीटर पानी में एक मुट्ठी अमरूद के पत्ते डालें और कम से कम बीस मिनट उबालें। इसे ठंडा करें और इसे अपने स्कैल्प पर कम से कम दो घंटे लगाकर रखें। आप चाहें तो रात भर भी इसे बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं। अगले दिन शैंपू कर लें।
अमरूद के पत्तों से करें डीप कंडीशनिंग
अमरूद के पत्तों का पानी आप डीप कंडीशनिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों की हेल्थ इंप्रूव होती है। स्प्लिट एंड्स से छुटकारा मिलता है और हेयर फाॅलिकल्स को मजबूती मिलती है।
ऐसे करें डीप कंडीशनिंग
अमरूद के 15-20 पत्तों को कूट लें। अब इन्हें गर्म पानी में रात भर सोक करके रखें। पानी का लेवल पत्तों से जरा सा ही ऊपर होना चाहिए। सुबह इस पानी को छान लें और स्टोर करें। आप अपने रेगुलर कंडीशनर में 50-50 के अनुपात में इस पानी को मिलाएं और शैंपू करने के बाद इससे बालों को रिन्स करें।
हेयर माॅइश्चराइज़र बनाएं
रूखे बाल बहुत तेजी से झड़ते हैं। बालों को झड़ने से बचाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि बाल माॅइस्ट रहें। अमरूद के पत्तों से आप हेयर मॉइश्चराइजर बना सकते हैं जो यकीनन आपके बालों का झड़ना रोकेगा।
हेयर माॅइश्चराइज़र ऐसे बनाएं
अपने बालों को माॅइस्ट करने के लिए आप अमरूद के पत्तों की चाय बनाएं। इसमें कोई मिठास ऐड ना करें। इसे पूरी तरह ठंडा करें और एक स्प्रे बाॅटल में भर लें। अपने झड़ते बालों पर रोक लगाने के लिए इस स्प्रे का अपने बालों पर हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें। इससे आपको बालों को पूरी तरह गीला करना है।
यह ध्यान रखें कि नेचुरली हेयर फाॅल कंट्रोल करने के लिए इन उपायों को आपको रेगुलरली अपनाना होगा और फायदा होने में आपको दो हफ्तों से लेकर कुछ महीने तक लग सकते हैं।