Chhattisgarh News: यदि आप गन्ना उत्पादक किसान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें....
कवर्धा। यदि आप गन्ना उत्पादक किसान हैं और अब तक अपना उत्पादन बेच नहीं पाए हैं तो जल्दी करें, क्योंकि 20 मार्च के बाद शुगर फैक्ट्री में गन्ने की खरीरी बंद कर दी जाएगी। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी सूचना के अनुसार पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीदी की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक ही निर्धारित है। कारखाना प्रबंधन की ओर से गन्ना खरीदी के लिए संबंधित किसानों को गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदान कर दिया गया है। यदि किसी किसान को आपूर्ति पर्ची नहीं मिली हो तो वे कारखाना के गन्ना विभाग के क्षेत्र सहायक से संपर्क कर सकते हैं। यही नहीं जो किसान अपना गन्ना नहीं बेचना चाहते और उसका उपयोग गुड़, जूस या फिर बीज के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं, ऐसे किसानों से भी सूचना देने की अपील की गई है।
11 हजार गन्ना उत्पादक किसानों ने कराया था पंजीयन
कारखाना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना राम्हेपुर में इस पेराई सीजन में गन्ना बेचने के लिए करीब 11 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था। इस साल अब तक कारखाना में करीब 3 लाख 62 हजार 770 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया गया है।