जीपी सिंह प्रकरण : कोतवाली टीआई पहुँचे EOW, राजद्रोह के अपराध के लिए बतौर साक्ष्य अभिलेख जप्त करेंगे

Update: 2021-07-16 01:42 GMT

रायपुर,16 जुलाई 2021। निलंबित आईपीएस जी पी सिंह के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज राजद्रोह के मामले में अभिलेखों की तलाश पुलिस को बनी हुई है। कोतवाली पुलिस ने कल निलंबित एडीजी जीपी सिंह के घर पहुँच लैपटॉप डेस्कटॉप सीपीयू की जप्ती की है, और अब से कुछ देर पहले EOW के ऑफिस पहुँची है।
कोतवाली टीआई सहयोगियों के साथ EOW के कार्यालय पहुँच कर उन अभिलेखों को जप्त करेंगे जिनके हवाले से राजद्रोह का अपराध दर्ज किया गया है।
जप्त अभिलेखों का सायबर और हस्तलिपि विशेषज्ञों से प्रतिपरीक्षण कराया जाएगा ताकि राजद्रोह के अपराध को प्रमाणित किए जाने वाले साक्ष्यों को विधिक मज़बूती मिल सके।

Tags:    

Similar News