गरीब रथ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त : दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर गरीब रथ हुई बेपटरी…. राहत कार्य जारी, अफसर मौके पर

Update: 2020-01-05 13:22 GMT

नयी दिल्ली 5 जनवरी 2020। उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पर भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। हालांकि, स्पीड ज्यादा न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार, पीडीडीयू स्टेशन (मुगलसराय) से छूटने के तत्काल बाद यार्ड में बेपटरी हो गई। इस वजह से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कर्मचारी मरम्मत में जुट गए हैं। ट्रेन शाम पांच बजे प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना हुई थी।

इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. इनमें से 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल रेलवे स्टेशन पर मलबे को रास्ते से हटाया जा रहा है. ये ट्रेन आनंद बिहार टर्मिनल से भागलपुर जा रही थी।

इससे पहले दिसंबर में असम के डिब्रूगढ़ में नाहरकटिया रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मालगाड़ी तिनसुकिया जा रही थी. वहीं, इस मामले में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. राहत की बात रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं उठाना पड़ा.

Tags:    

Similar News