राजधानी में गणेश विसर्जन.. बिना गाजे-बाजे, डीजे के श्रद्धालुओं ने सादगी से किया विसर्जन

Update: 2021-09-20 09:11 GMT

रायपुर 20 सितम्बर 2021। रविवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। लोग भी नदी-तालाब में प्रदूषण न फैले और घाट साफ-सुथरा रहे, इसके प्रति जागरूक नजर आए। नगर निगम द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड में हजारों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसके अलावा कई कालोनियों में भी अस्थायी कुंड में घर-घर विराजित प्रतिमाएं विसर्जित की गई।
1. रायपुर पुलिस लाइन फंक्शन बड़ा ( तेलुगु बस्ती )



2. रायपुर शिवा नगर( तेलुगु बस्ती )

कोरोना नियमों के चलते बिना गाजे-बाजे, डीजे के श्रद्धालु सादगी से विसर्जन करने खारुन नदी के किनारे कुंड तक पहुंचे। हालांकि गणेश बप्पा को विदाई देने के लिए पंडाल के पास डीजे, धमाल बजाकर लोग जमकर नाचते हुए नजर आए। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों में खासी उत्साह देखने को मिला है।

इससे पहले विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि जाते-जाते विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍तों के सारे दुख भी ले जाते हैं। ऐसी में अपने दुखों से निजात पाने के लिए और जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए अनंत चतुर्दशी को कुछ काम जरूर करें।

Similar News