चार इंस्पेक्टर के तबादलेः टीआई अश्वनी राठौर को मंदिर हसौद का प्रभार….वहीं मुजगहन और मंदिर हसौद के निरीक्षक भी बदले
रायपुर 1 अप्रैल 2021। राजधानी के चार थाना प्रभारी की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गयी है। जारी लिस्ट में आजाद नगर थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को मंदिर हसौद, मुजगहन थाना प्रभारी कमला पुसाम को रक्षित केंद्र, राजेन्द्र कुमार दीवान को मंदिर हसौद से मुजगहन और सत्यप्रकाश तिवारी को रक्षित केंद्र से आजाद नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। ये आदेश एसएसपी अजय यादव ने जारी किया है।