मास्क पहनने की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बिलासपुर में पहली कार्रवाई, एक हजार रुपये का जुर्माना

Update: 2020-04-16 15:30 GMT

बिलासपुर, 16 अप्रैल। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तहत घर से बाहर निकलने पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। राज्य शासन के इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने जिले के अधिकारियों को दिया है।

नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने उक्त आदेश के परिपालन का निर्देश स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दिया है। आज मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के नियम का उल्लंघन करने पर नगर निगम की टीम ने पहली कार्रवाई की। कलेक्टोरेट कार्यालय में बिना मास्क पहने पहुंचने पर खपरगंज निवासी दस्तगिर भाभा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश के अनुसार मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई आगे भी की जायेगी।

Tags:    

Similar News