Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन 19 अगस्त को, आइए जानें मुहूर्त से लेकर महत्‍व तक

Raksha Bandhan is on 19th August : जानते हैं कि इस साल रक्षाबंधन कब है? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? रक्षाबंधन की तारीख और महत्व क्या है?

Update: 2024-07-17 07:33 GMT

Raksha Bandhan is on 19th August :  रक्षाबंधन का पावन पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

भाई और बहन के प्रेम का त्योहार हर साल अगस्त महीने में आता है. रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज का पर्व भी भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है.

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है, ऐसे में बहन अपने भाई को राखी कब बांधेगी?  जानते हैं कि इस साल रक्षाबंधन कब है? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? रक्षाबंधन की तारीख और महत्व क्या है?

रक्षाबंधन की तारीख क्या है?



पंचांग के अनुसार, इस साल सावन मा​ह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को 03:04 ए एम से शुरू हो रही है. इस तिथि की समाप्ति 19 अगस्त को ही रात 11:55 पी एम पर हो रही है. ऐसे में उदयातिथि के आाधार पर रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन 2024 भद्रा का समय

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर है, उसके बाद वह दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. हालांकि कई विद्वानों का मत है कि यदि भद्रा का वास स्थान पाताल या फिर स्वर्ग लोक में है तो वह पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए अशुभ नहीं होती है. उसे शुभ ही माना जाता है, लेकिन कई शुभ कार्यों में पाताल की भद्रा को नजरअंदाज नहीं करते हैं.

रक्षाबंधन के शाम पंचक भी

रक्षाबंधन वाले दिन शाम के समय में पंचक भी लग रहा है. पंचक शाम 7 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. पंचक सोमवार को लग रहा है, जो राज पंचक होगा, इसके अशुभ नहीं माना जाता है. यह शुभ होता है.

रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त



19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है. उस दिन भाइयों को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा.

3 शुभ योग में है रक्षाबंधन

इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन शोभन योग पूरे दिन रहेगा. वहींसर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है, वहीं रवि योग 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है.

रक्षाबंधन का महत्व

रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. बदले में भाई अपनी प्यारी बहना को दक्षिणा और उपहार देते हैं.

3 शुभ योग में है रक्षाबंधन

इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन शोभन योग पूरे दिन रहेगा. वहींसर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है, वहीं रवि योग 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है.

रक्षाबंधन का महत्व

रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. बदले में भाई अपनी प्यारी बहना को दक्षिणा और उपहार देते हैं.

Tags:    

Similar News