Ayodhya Hanuman Garhi Prasad: हनुमानगढ़ी मंदिर में नया फरमान जारी! प्रसाद को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, अब सिर्फ लगेगा ये भोग

Hanuman Garhi Me Hanuman Ji Ko Kya Chadaye: आयोध्या: उत्तर प्रदेश के आयोध्या में स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi) में हनुमान जी को प्रसाद (Hanuman Ji Ko Prasad) चढ़ाने को लेकर एक नया दिशा निर्देश जारी किया गया है। नए दिशा निर्देश के मुताबिक, अब आप हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को सिर्फ देसी घी के लड्डु (Desi Ghee Ke Laddu) ही चढ़ा सकेंगे। यह आदेश हनुमानगढ़ी पंचायत व्यवस्था (Hanuman Garhi Panchayat Vyavastha) की ओर से जारी किया गया है। लड्डु विक्रेताओं को भी खास निर्देश दिए गए हैं कि सभी को अपने दुकान से बिकने वाले लड्डु की गुणवत्ता और दुकान का नाम डिब्बे में लिखना अनिवार्य है।

Update: 2025-07-01 08:51 GMT

Hanuman Garhi Me Hanuman Ji Ko Kya Chadaye: आयोध्या: उत्तर प्रदेश के आयोध्या में स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi) में हनुमान जी को प्रसाद (Hanuman Ji Ko Prasad) चढ़ाने को लेकर एक नया दिशा निर्देश जारी किया गया है। नए दिशा निर्देश के मुताबिक, अब आप हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को सिर्फ देसी घी के लड्डु (Desi Ghee Ke Laddu) ही चढ़ा सकेंगे। यह आदेश हनुमानगढ़ी पंचायत व्यवस्था (Hanuman Garhi Panchayat Vyavastha) की ओर से जारी किया गया है। लड्डु विक्रेताओं को भी खास निर्देश दिए गए हैं कि सभी को अपने दुकान से बिकने वाले लड्डु की गुणवत्ता और दुकान का नाम डिब्बे में लिखना अनिवार्य है। श्रद्धालुओं के साथ ही लड्डु विक्रेताओं को भी नए आदेश का कड़ाई ले पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

मिलावट की लगातार शिकायत पर फैसला 

बता दें कि हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Mandir) के आसपास स्थित भोग प्रसाद की दुकानों में मिलावट की लगातार शिकायते आ रही थी। जिसको देखते हुए सोमवार को हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Mandir) के पांच विक्रेता के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि आज यानी 1 जुलाई 2025 से हनुमान जी को लगने वाले भोग या प्रसाद के लिए शुद्ध देसी घी के लड्डु (Desi Ghee Ke Laddu) ही बेचने की अनुमती दी जाएगी। जिससे की मिलावट की शिकायत से निपटा जा सकें।  

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई 

इस मामले में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लड्डु व्यापारियों की शिकायते आ रही थी, जिसको देखते हुए  आयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi Mandir) में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। अब हनुमान जी को शुद्ध देशी घी से बने लड्डु (Desi Ghee Ke Laddu) को ही भोग के रुप में चढ़ाया जा सकेगा। इसके लिए दुकानदार को डिब्बे में लड्डु की गुणवत्ता और दुकान का नाम लिखना अनिवार्य होगा, तभी पुजारी उनके भोग को प्रसाद के रुप में हनुमान जी को अर्पित करेंगे। इसके बावजूद शिकायत या फिर लापरवाही पाई जाती है तो उसपर कार्रवाई भी की जाएगी। 

मिलावट खोरी को बंद करना उद्देश्य 

वहीं दूसरी ओर संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास का कहना है कि मिलावट की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य मिलावट खोरी को बंद करना है। आदेश के बाद भी मिलावट या फिर लापरवाही की शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Tags:    

Similar News