Pair Me Shubh Nishan : पैर में छिपे शुभ निशान के बारे में, पैरों की बनावट से जानिए कैसे पैर होते हैं भाग्यशाली

Pair Me Shubh Nishan : हस्तरेखा की तरह ही पैर की रेखाओँ में भी भविष्य छिपा होता है, जानते हैं पैर के तलवो में बने शुभ चिह्व के बारे में...

Update: 2023-05-02 12:35 GMT

Pair ki banavat Se Jane Bhavishaya

 जानें अपना भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के तलवे बहुत ही मुलायम चिकने और लाल रंग के होते है। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती है। आपने अक्सर देखा होगा की कई लोगों के तलवे सपाट होते हैं।

हाथ की रेखाओँ की तरह ही पैर की रेखाएँ भी व्यक्ति के बारे अच्छा और बुरा भविष्यवाणी करती है।   हथेली की रेखाओं की तरह ही पैर के तलवे में बनी रेखाओं का भी बहुत महत्व होता है। अधिकतर मनुष्य इसे अनदेखा कर देते हैं। हस्तरेखा विज्ञान में बहुत जगह भगवान विष्णु के पगतल में मौजूद रेखाओं का ज़िक्र किया गया है। ये शुभ चिह्न भगवान राम, श्रीकृष्‍ण, भगवान महावीर, गौतम बुद्ध आदि के चरणों के तलवों में भी थे। यदि ये चिह्न किसी व्‍यक्ति के पैर में हों तो वह बहुत ही सौभाग्‍यशाली होता है। तो जानते हैं पैर में छिपे शुभ निशान के बारे में

 पैर में छिपे शुभ निशान

 मनुष्य जिसके पैर की सबसे छोटी उंगली के किनारे थोड़ी सी ऊपर या नीचे की तरफ उठी हुई रेखा है, तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली माना जाता है। उस व्यक्ति को हर वक़्त भाग्य का साथ मिलता रहता है. इसके अलावा उसको धन-संपत्ति की कमी भी कभी नहीं रहती ।

ऐसे व्यक्ति जिनकी एड़ी मूल में तीन उंगली ऊपर मध्य भाग में बन रही होती है, इसका मतलब यह है कि आपके तलवे में अक्षय धन रेखा मौजूद है। ऐसे व्यक्तियों के पास आपार पैसा होता है और वह जीवन में खूब नाम कमाते हैं।अपने कार्य क्षेत्र में भी इन्हें सफलता मिलती है

पैरों में त्रिशूल के निशान वाले व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं. जिनके पैरों में त्रिशूल चिन्ह पाया जाता है, वह सरकारी नौकरी या उससे जुड़े किसी भी क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं। ऐसे व्यक्ति सरकारी नौकरी में बड़े अधिकारी की पोस्ट पर होते हैं। हर जगह इनका प्रभाव बना रहता है. इन्हें पैसों की तंगी से कभी गुज़ारना नहीं पड़ता।

अगर किसी व्यक्ति के एड़ी के ऊपर T जैसी आकृति बनती हुई दिखाई देती है तो, ऐसे व्यक्ति भी बेहद भाग्यशाली होते हैं। एड़ी में बनने वाले इस आकृति के लोग अगर व्यापार करें तो सफलता इनके कदम चूमती है। इन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। आर्थिक स्तिथि भी हमेशा अच्छी बनी रहती ह।

पैर में पदम का निशान कैसे होता है?

पैरों की पद्मरेखा (भाग्य रेखा)- जिस प्रकार हाथ में भाग्य रेखा होती है ठीक उसी प्रकार पैर में यह खड़ी रेखा पाई जाती है। यह रेखा जितनी गहरी, लंबी, स्पष्ट एवं निर्दोष होती है, जातक उतना ही अधिक सुख-संपत्तियुक्त जीवन-यापन करता है। इसे पद्म रेखा भी कहते हैं।

भाग्यशाली लड़कियों के पैर कैसे होते हैं?

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों के पैरों में शंख, कमल या चक्र का चिन्ह होता है, वे बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. ऐसी लड़कियां जीवन में काफी तरक्की करती हैं. जिनके पैर का अंगूठा चौड़ा और गोल और लाल होता है, ऐसी लड़कियां खुद से ज्यादा दूसरों के लिए भाग्यशाली होती हैं.

Tags:    

Similar News