Mahakal Bhasm Aarti Live Today : उज्जैन से लाइव : देखें बाबा महाकाल का आज का अनोखा श्रृंगार, घर बैठे यहाँ करें दर्शन
Mahakal Bhasm Aarti Live Today : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में आज सुबह का नजारा बेहद खास है ब्रह्म मुहूर्त मे जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा
Mahakal Bhasm Aarti Live Today : उज्जैन से लाइव : देखें बाबा महाकाल का आज का अनोखा श्रृंगार, घर बैठे यहाँ करें दर्शन
उज्जैन : Mahakal Bhasm Aarti Live Today 22 January 2026 : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में आज सुबह का नजारा बेहद खास है ब्रह्म मुहूर्त मे जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा, बड़ी संख्या मे श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए रात से ही कतारों मे लगे थे
मंदिर परंपरा के अनुसार, सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बने पंचामृत से बाबा को शाही स्नान कराया गया आज बाबा का श्रृंगार बहुत ही अलौकिक था, उनके मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड सजाया गया और भांग, सूखे मेवे व ताजे फूलों से उनका मनमोहक रूप तैयार किया गया बाबा का यह दिव्य स्वरूप देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए
भस्म आरती के दौरान जब महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से पवित्र भस्म भोलेनाथ पर अर्पित की गई, तो पूरा गर्भगृह भक्तिमय ऊर्जा से भर गया, शंख, डमरू और वैदिक मंत्रों के बीच बाबा पर करीब दो घंटे तक भस्म की वर्षा हुई इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते रहे
मंदिर में दिनभर बाबा की सेवा होगी, भस्म आरती के बाद श्रृंगार आरती होगी उसके बाद भोग आरती की जाएगी और शाम को संध्या आरती की जाएगी,फिर रात मे शयन आरती के साथ बाबा को विश्राम कराया जाएगा, महाकाल मंदिर में भोलेनाथ को दिनभर अलग अलग रूपों में सजाया जाता है
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए है, आम भक्तों को मानसरोवर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है, और वही जल्दी दर्शन करने वालो के लिए रसीद की व्यवस्था भी चालू है, जिन्हें मंदिर में दुसरे रास्ते से एंट्री दी जा रही यहाँ की एक और मन्यता है की वे महाकाल के साथ परिसर में स्थित जूना महाकाल के दर्शन भी जरूर करें, क्योंकि उनके दर्शन बिना महाकाल दर्शन अधुरा मन जाता है, जय महाकाल