Saroda Dadar Gaon Chhattisgarh : चिलचिलाती गर्मी में बेस्ट रिफ्रेशमेंट चाहिए, शिमला-मनाली छोड़िए "सरोधा-दादर गांव" है ना
Saroda Dadar Resort : चिलचिलाती गर्मी में अगर आप भी सुकून-शांति और ठंडकता के अहसास के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस समर सीजन शिमला, मनाली, मसूरी का प्लान छोड़िये और पहुँचिये प्रकृति की गोद में बसा गांव सरोधा-दादर गांव में, जो आपके मानसिक और शारीरिक के लिए सबसे बेस्ट रिफ्रेशमेंट है.

Saroda Dadar Gaon Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का पर्यटन इतना समृद्ध और संपन्न है की यहाँ देश-विदेश से भी सैलानी पहुंचते है. प्रदेश की प्राकृतिक छटा, सौंदर्य और इतिहास इतना ज्यादा अलौकिक है की उन सभी यादों को देश के हर एक कोने और विदेश के नागरिक अपनी नज़रों और कैमरे में कैद कर ले जाते है. ऐसे ही समृद्ध छत्तीसगढ़ का एक कोना है सरोधा-दादर गांव। सरोधा दादर को एशिया महाद्वीप का केंद्र बिंदु माना गया है.
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग की पीआरओ डॉ अनुराधा दुबे के अनुसार सरोधा-दादर गांव (saroda dadar gaon chhattisgarh) किसी जन्नत से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ का यह खूबसूरत गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांति और आकर्षक नजारों के लिए मशहूर है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप फैरीटेल लाइफ जी रहे हैं.

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय कवर्धा से करीब 50 किमी और चिल्फीघाटी से पांच किलोमीटर दूर स्थित सरोधा-दादर पर्वतों और घाटियों के बीच समुद्र तल से करीब तीन हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां आम तौर पर पूरे साल पर्यटक आते रहते हैं. यहां भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड और आस्ट्रेलिया से भी सैलानी आते हैं। खास तौर पर चिल्फीघाटी और सरोधा-दादर में प्रकृति का आनंद लेने के लिए यहां पर्यटकों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है।
सब कुछ एक जगह पर
यह गांव प्राकृतिक सौंदर्य के साथ एडवेंचर और घूमने के लिए भी अच्छी जगह है। यहाँ आसपास के जंगलों में आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, झरनों का आनंद ले सकते हैं और यहाँ की आदिवासी संस्कृति को समझ सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यहां की सुंदरता आपके कैमरे में कैद करने लायक होगी।
महुआ और चावल से बनी डिशेज बेस्ट
सरोधा-दादर गांव में देसी खाना, विशेष रूप से महुआ और चावल से बनी डिशेज, आपके स्वाद को एक नया अनुभव देंगे।
ऐसे जाएँ सरोधा-दादर गांव ? (saroda dadar gaon छत्तीसगढ़)
खूबसूरत गांव सरोधा-दादर गांव छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आप रायपुर से बस, टैक्सी या अपने निजी वाहन से आ सकते हैं। रायपुर से इस गांव तक लगभग 150 किमी की दूरी है। अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं, तो रायपुर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी प्रमुख स्टेशन है, जहां से बस या टैक्सी लेकर गांव तक पहुंचा जा सकता है। बता दें, साल 2023 में इस गाांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार भी मिल चुका है।
सरोधा दादर में जोहर एथनिक रिसॉर्ट खास (Ethnic Johar Tourist Resort, Saroda dadar)
कवर्धा से लगभग 50 किलोमीटर दूर जोहर एथनिक रिसॉर्ट सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. टेढ़े-मेढ़े घाटी से होते हुए मिनी शिमला के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी से लगा ये क्षेत्र काफी मशहूर है. जोहर एथनिक रिसार्ट अपनी खूबसूरत वादियों और सुव्यवस्थित पर्यटन केंद्र के लिए जाना जाता है. वनों और पहाड़ों से घिरा सरोधा दादर में बने वूडन कॉटेज सैलानियों को अलग ही अनुभव कराता है.
बैगा एथनिक रिजॉर्ट baiga tourist रिसोर्ट
सरोधा दादर गांव में छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने लगभग 11 एकड़ जमीन पर एक खास रिसॉर्ट बनवाया है, जिसका नाम है बैगा एथनिक रिसॉर्ट है. बैगा एथनिक रिसॉर्ट सरोधा दादर चिल्फी से 5 किलोमीटर ऊपर पर्वत पर है. इस जगह से पहाड़ों की असली सुंदरता दिखाई देती है. मैकल पर्वत से घिरा यह जगह का सौंदर्य बहुत आनंद देता है. इस जगह से सूर्य का उदय और सूर्य का अस्त प्राकृतिक मौसमों का परिवर्तन कोई भी आसानी से देख सकता है. इस जगह पर लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने भी आते हैं. सरोधा दादर में एक वॉच टावर का निर्माण किया गया है. जिससे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सके.
इको लॉग हट्स
सरोधा दादर गांव में टूरिस्ट के रूकने के लिए बेहतर इंतजाम है. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा बने एथनिक रिसॉर्ट में ही आपको इको-फ्रेंडली घर मिल जाएंगे जिसे 'इको लॉग हट्स' कहते हैं.