Mauritius of Chhattisgarh Buka : हमारा मॉरिशस "बुका", ग्लास हाउस से शानदार नजारे देते हैं फॉरेन की फीलिंग्स

Mauritius of Chhattisgarh Buka : शानदार लोकेशन्स और कुदरत की खुबसूरती की वजह से बुका प्री-वेडिंग शूट के लिए भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बुका में हॉर्स राइडिंग, कैंप फायर, कैंपिंग, स्विमिंग, बोटिंग सबकी शानदार फैसिलिटी है।

Update: 2025-04-25 11:24 GMT
Mauritius of Chhattisgarh Buka : हमारा मॉरिशस "बुका", ग्लास हाउस से शानदार नजारे देते हैं फॉरेन की फीलिंग्स
  • whatsapp icon

Mauritius of Chhattisgarh Buka  :  बुका नाम तो सुना ही होगा. बुका छत्तीसगढ़ की एक ऐसी जगह है जिसे मॉरिशस के नाम से भी जाना जाता है. कोरबा शहर से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बुका जल विहार। Buka Lake चोरनई नदी में बना हुआ हैं। ये भी बांगो डैम का डुबान क्षेत्र है जो काफी मनमोहक है। चारों ओर पहाड़ी और घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सुंदरता से घिरा बुका, एक शानदार पिकनिक स्पॉट है। सतरेंगा से सीधे नाव के जरिए भी बुका पहुंचा जा सकता है। यहां दूर-दूर तक फैला पानी हरे रंग का प्रतीत होता है, इसलिए इसकी तुलना मॉरिशस से की जाती है। बुका में बोटिंग, हॉर्स राइडिंग, कैंप फायर की सुविधा बुका में ग्लास हाउस की सुविधा है। यहां से आप शानदार नजारे ले सकते हैं।

बुका जलाशय के पास आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस जगह को आप कई तरह से एंजॉय कर सकते हैं। यहां हॉर्स राइडिंग, कैंप फायर, कैंपिंग, स्विमिंग, बोटिंग आदि को आप एंजॉय कर सकते हैं। पर्सनल बोट हायर कर आप दूर तक बोटिंग का मजा ले सकते हैं। बच्चों के लिए यहां ने पार्क में झूला, स्लाइडर व अन्य इक्यूमेंट लगे हुए हैं। भोजन सहित अन्य सुविधा के लिए आप बुका स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। फैमिली या दोस्तों के साथ आप यहां क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

बुका में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक तो पहुंचते ही हैं, शानदार लोकेशन्स और कुदरत की खुबसूरती की वजह से बुका प्री-वेडिंग शूट के लिए भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बुका में हॉर्स राइडिंग, कैंप फायर, कैंपिंग, स्विमिंग, बोटिंग सबकी शानदार फैसिलिटी है। यानि इस शानदार लोकेशन पर पूरे परिवार के एंजॉयमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है।




ग्लास हाउस, लेक हाउस या फिर टेंट हाउस

बुका में छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुविधाओं के लिए ठहरने के भी अच्छे इंतजाम किए हैं। यहां ग्लास हाउस, हसदेव हाउस, लेक हाउस या फिर टेंट हाउस में रुका जा सकता है। गार्डन एरिया के सामने ही टेंट हाउस भी बनाए गए हैं, जहां आपकी लग्जरी का पूरा ख्याल रखा गया है। Buka में आपको टेंट (Camping) से लेकर AC Room तक के कमरे Stay करने के लिए available हैं। आप अपने बजट के अनुसार Stay कर सकते हैं। जिसका प्राइस  प्रति व्यक्ति 150 से 6000 तक हो सकता हैं। आप दिए गए इस व्हाट्सअप नंबर से Buka Stay House में Booking करा सकते हैं। Whatsapp Number- 9893645696.


कैसे पहुचें बुका 


हवाई मार्ग – नजदीकी हवाई अड्डा माना रायपुर में स्थित हैं।

रेलवे मार्ग – कोरबा, जांजगीर-चाम्पा में स्थित हैं।

सड़क मार्ग – कुछ प्रमुख सड़क मार्ग व उसकी दुरी –




  • कोरबा – 100 Km
  • अंबिकापुर – 100 Km
  • रायपुर – 230 Km
  • जांजगीर-चाम्पा – 119 Km
  • कटघोरा कोरबा – 35 Km
  • बिलासपुर – 150 KM
  • केंदई ग्राम – 10 Km




 नजदीकी tourist places (गर्मी के अनुसार)

कोसगई दाई मंदिर – कोसगई माता मंदिर पहाड़ में स्थित हैं।  जिसकी दूरी लगभग 46 किमी के आसपास होगी।

मिनी माता बांगो बांध – यहाँ से 26 किमी की दूरी बुका जलविहार स्थित हैं। जिसे बरसात के समय देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

सतरेंगा पिकनिक स्थल – सतरेंगा पिकनिक स्पॉट इसी डैम के दूसरी छोर में स्थित हैं। जिसकी दूरी 65 किमी सड़क मार्ग हैं।


Tags:    

Similar News