Prada luxurious Safety Pin: ₹69,000 में मिल रहा है यह दादी–नानी का 5 रुपए वाला सेफ्टी पिन, आम आदमी के सोच से भी है बाहर
Prada luxurious Safety Pin: लग्जरी और फैशन की दुनिया वर्तमान समय में काफी बदल गई है। केवल बड़े-बड़े ब्रांड ही आज के समय में फैशन ट्रेंड सेट कर रहे हैं। आपने बड़ी फैशन कंपनियों के लाखों रुपयों के प्रोडक्ट्स के बारे में सुना होगा पर आज हम एक इंटरनेशनल कंपनी के ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले हैं जो भारत के हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। ये कंपनी है इटली की मशहूर फैशन हाउस Prada; जो अपनी लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए वर्ल्ड फेमस है।
Prada luxurious Safety Pin: लग्जरी और फैशन की दुनिया वर्तमान समय में काफी बदल गई है। केवल बड़े-बड़े ब्रांड ही आज के समय में फैशन ट्रेंड सेट कर रहे हैं। आपने बड़ी फैशन कंपनियों के लाखों रुपयों के प्रोडक्ट्स के बारे में सुना होगा पर आज हम एक इंटरनेशनल कंपनी के ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले हैं जो भारत के हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। ये कंपनी है इटली की मशहूर फैशन हाउस Prada; जो अपनी लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए वर्ल्ड फेमस है।
Prada ने किया अतरंगी कमाल
इस कंपनी ने फैशन इंडस्ट्री में एक खास और अतरंगी कमाल करके दिखाया है। कंपनी ने हाल ही में एक ऐसी चीज लॉन्च की है जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर लक्जरी ब्रांड्स किस हद तक जा सकती है। हम बात कर रहे हैं एक साधारण सेफ्टी पिन की, जिसकी कीमत Prada ने रखी है पूरे 775 डॉलर यानी करीब 69,000 रुपये। अब आप ही सोचिए की दुकानों पर ₹5 में 10 सेफ्टी पिन मिल जाती है जिसे आप 69000 देकर केवल एक सेफ्टी पिन खरीदेंगे। हमें नहीं लगता कि भारत का कोई आम नागरिक इस प्रोडक्ट को खरीदने के बारे में भी सोचेगा।
₹5 की सेफ्टी पिन बनी लग्जरी आइटम
Prada ने इस प्रोडक्ट को "Crochet Safety Pin Brooch" नाम दिया है और इसे अपनी लेटेस्ट कलेक्शन का हिस्सा बताया है। असल में यह एक मेटल की साधारण सी सेफ्टी पिन है जिस पर रंग-बिरंगे धागों से क्रोशे का काम किया गया है। पिन के नीचे Prada का एक छोटा सा लोगो चार्म भी लटका हुआ है जो इस बात का प्रमाण है कि यह कोई आम सेफ्टी पिन नहीं बल्कि एक लक्जरी आइटम है। कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन अलग-अलग कलर्स में पेश किया है जिसमें हल्का नीला, गुलाबी और नारंगी शामिल हैं।
Product की खासियत
जब आप Prada की वेबसाइट पर जाकर इस प्रोडक्ट को देखते हैं तो कंपनी ने इसे एक शानदार प्रोडक्ट बताया है और इसके नाम में ’मेटल ब्रोच’ शब्द का use किया है न कि सेफ्टी पिन का। यहीं पर यह बड़ी कंपनियां अपनी बाजी मार लेते हैं यह भले ही किसी नॉर्मल प्रोडक्ट को बेच रहे हो परंतु उसका नाम ऐसे रखती है जैसे कि वह कोई लग्जरियस समान हो।
इस पर हुए क्रोशे वर्क की बात करें तो यह एक पारंपरिक हस्तकला तकनीक है जिसमें धागों को हुक की मदद से बुनकर डिजाइन तैयार किए जाते हैं। किसी भी सेफ्टी पिन को इस तरह का डिजाइन देना भारतीय महिलाओं के बाएं हाथ का खेल है जिसे Prada, 69000 में बेच रहा है। अभी के टाइम में फैशन की होड़ इतनी बढ़ गई है कि इन लग्जरी ब्रैंड के बेकार के आइटम्स भी आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं।