Independence Day 2024 Fashion : इस स्वतंत्रता दिवस आप भी रंगे तिरंगे के रंग में...आइये जानें क्या कहते है फैशन एक्सपर्ट

स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप भी हर किसी से अलग और बेहद स्पेशल नजर आना चाहते हैं, तो यहां हम इससे जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स आपको बताने जा रहे हैं। इससे आप खुद को भी तिरंगे के रंग में स्टाइल कर पाएंगे और अपनी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा पाएंगे।

Update: 2024-08-13 09:12 GMT

Independence Day 2024 Fashion  : हर भारतवासी के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन खास होता है. स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी देशभक्ति के रंग में रंगें दिखाई देते है.  वहीँ आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भी ट्रेंड चल पड़ा है. मौका कोई भी हो यूथ से लेकर बुजुर्ग तक रील्स बनाने में पीछे नहीं रहते. 15 अगस्त हो या 26 जनवरी इंस्टा, फेसबुक और यूट्यूब देशभक्ति रील्स से भरा पड़ा होता है. ऐसे में लोगों में खुद को सबसे अलग प्रेजेंट करने की होड़ लगी होती है.

फैशन परस्त रायपुरिया को देखते हुए रायपुर शहर के मार्किट स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरी तरह तैयार है.  कपडे, जुते और अन्य एसेसरीज में जहा स्वतंत्रता दिवस की छूट मिल रही है, वहीँ पंडरी, मालवीय रोड, कटोरा तालाब जैसे शॉपिंग इलाके तिरंगें के रंग में रंगें हुए हैं. तिरंगें रंग में रंगा ट्रेडिशनल ड्रेस अभी हर दुकान की पहचान बना हुआ है. मेल-फीमेल से लेकर बच्चों के लिए भी एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल वियर मार्किट में उपलब्ध है. 



इस ओकेजन पर अगर आप भी हर किसी से अलग और बेहद स्पेशल नजर आना चाहते हैं, तो यहां हम इससे जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स आपको बताने जा रहे हैं। इससे आप खुद को भी तिरंगे के रंग में स्टाइल कर पाएंगे और अपनी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा पाएंगे।

फैशन एक्सपर्ट परविंदर कौर के अनुसार कुछ खास पैटर्न, कलर और ऑप्शंस के साथ आप अपने लुक पर चार चाँद लगा सकते हैं. कौर का कहना है की आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करके अगर शॉपिंग करते हैं या खुद आउटफिट्स तैयार करते हैं तो आप सबसे अलग और इवेंट की शान नजर आएंगे. 




एथनिक चुनें

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगर आपके ऑफिस, कॉलेज या सोसाइटी में कुछ कार्यक्रम हो रहा है तो आप एथनिक वियर पहन कर जा सकते हैं। लड़के कुर्ता और पायजामा या फिर कुर्ते के साथ जींस पहन सकते हैं। वहीं लड़कियां सूट या साड़ी पहन कर दफ्तर जा सकती हैं।

रंगों का रखें ख्याल

आपको इस दिन अपना आउटफिट चूज करते हुए रंगों का विशेष ख्याल रखना होगा। व्हाइट या ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ कुछ एक्सेसरीज स्कार्फ, स्टोल या कंगन जैसे सामान से केसरिया, सफेद और हरे रंग का मिश्रण जोड़ें। आप अपनी देशभक्ति की भावना के लिए तिरंगे वाले ब्रोच या पिन भी दिखा सकते हैं।



लुक के साथ करें एक्सपेरिमेंट

आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस ट्रेडिशनल अटायर को ट्राई करें। रंग बिरंगी धोती के साथ कंट्रास्ट कलर का कुर्ता पहन सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ ब्‍लैक बूट भी ट्राई कर सकते हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

तिरंगा एक्सेसरीज लगाएं

इस दिन पर खास दिखने के लिए जिस तरह महिलाएं तिरंगा चूड़ियां, दुपट्टे आदि स्टाइल करती हैं उस तरह आप अपने किसी भी ड्रेस के साथ तिरंगा कफ लिंक, लेबल पिन, बैंड आदि का इस्तेमाल करें। आप इसे शर्ट या कुर्ता दोनों के साथ लगा सकते हैं।

पुरुषों के लिए बेस्ट ऑप्शन

लड़के व्हाइट कलर का कुर्ता वियर कर सकते हैं। इसके साथ आप जींस या फिर पजामा भी पेयर कर सकते हैं। सफेद रंग को शांति, पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। आप चिकनकारी या कॉटन में भी व्हाइट कुर्ता पहन सकते हैं।

अगर आप धोती कुर्ता कैरी नहीं कर पाते हैं तो या आपके पास नहीं है तो आप अपने फॉर्मल ड्रेस के साथ नेहरू कॉलर या चाइनीज कॉलर वाले हाफ जैकेट को मैच करें। यकीन मानिए, ये जितना शानदार कुर्ते के साथ लगता है, आपके शर्ट के साथ भी ये काफी अच्‍छा जाएगा। आप कॉटन या लेनिन का कंफर्टेबल जैकेट ट्राई करें।

Tags:    

Similar News