गर्लफ्रेंड से छिपाएं ये बात: अपनी गर्लफ्रेंड से लंबे समय तक रिश्ता बेहतर रखना है तो आजमाएं ये टिप्स

किसी रिलेशन में आने के बाद एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहना जरूरी है, लेकिन कुछ बातें शेयर करना गलत भी साबित हो सकता है

Update: 2022-04-24 11:56 GMT

NPG डेस्क, 24 अप्रैल 2022। टीनएज के बाद जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे किसी रिलेशनशिप की ख्वाहिश तेज हो जाती है। गर्ल्स-ब्वायज दोनों के लिए हय अलग तरह का एक्सपीरियंस होता है। जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हैं, तब एक-दूसरे के साथ समय बिताना। एक-दूसरे से बातें शेयर करना। ख्याल रखना और बहुत सारी बातें करना। रिलेशनशिप के दौरान ऐसा होता है, जब हर पल हर बात एक-दूसरे के साथ शेयर करने का मन होता है।

कई स्टडी के मुताबिक कुछ ऐसी भी बातें होती हैं, जिन्हें गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करना सही नहीं है। इसका यह मतलब नहीं है कि सारी बातें छिपाई जाएं, लेकिन सच यह है कि कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें शेयर करना लंबी रिलेशनशिप के लिए उचित नहीं है। आइए जानते हैं, वो कौन सी बातें हैं, जिन्हें गर्लफ्रेंड से शेयर नहीं करना चाहिए-

पिछली गर्लफ्रेंड के बारे में न बताएं

वर्तमान में जिस गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हैं, उसकी मौजूदगी में बार-बार पिछली गर्लफ्रेंड के बारे में बात करना आपकी रिलेशनशिप को खत्म कर सकता है। ऐसी स्थिति में आपकी गर्लफ्रेंड से विवाद की स्थिति बनेगी। गर्लफ्रेंड के नाम पर आपको टांटिंग भी सुनने को मिल सकती है, जिससे मनमुटाव बढ़ने का खतरा है, इसलिए पिछली बातों को भुलाकर वर्तमान में ही जीएं।

गर्लफ्रेंड की फ्रेंड की तारीफ कम करें

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हैं और उसकी फ्रेंड भी साथ में है तो यह ध्यान रखें कि गर्लफ्रेंड की ज्यादा तारीफ करें, उसकी सहेली की नहीं। ऐसा होने से आपकी गर्लफ्रेंड के मन में आपको खोने का डर पैदा हो सकता है या चिढ़ हो सकती है, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़े हों या आपसे अलग हो जाए।

बार-बार अपनी कमाई का उल्लेख न करें

गर्लफ्रेंड के साथ हैं तो उससे हेल्दी डिस्कशन करें। परिवार की बातें करें। इस बीच अपनी कमाई या बैंक बैलेंस जैसी बातें बार-बार न करें। यह बात आपकी पार्टनर को बुरी लग सकती है। खासकर उस स्थिति में जब आपकी पार्टनर भी वर्किंग हो। ऐसे में बेहतर है कि आप बार-बार अपनी संपत्ति-संसाधन का दिखावा न करें।

जजमेंटल होने से बचें

गर्लफ्रेंड के हाव-भाव, ड्रेस आदि पर जजमेंटल होने से बचें। कोई टॉन्ट न करें। गर्लफ्रेंड भी यदि अपनी ड्रेस की डिजाइन या कलर के संबंध में कुछ पूछती है तो वही बात करें, जो सरल शब्दों में अच्छे या बुरे का अहसास करा दे। डिजाइन या कलर को लेकर चिढ़ाने जैसी बात बिल्कुल करें, क्योंकि इससे रिलेशनशिप खत्म हो सकती है।

किसी के साथ तुलना तो बिल्कुल न करें

यह तो एक सामान्य बात है कि आप भी किसी दूसरे के साथ तुलना बर्दाश्त नहीं कर सकते। अब यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना किसी और के साथ करेंगे तो वह कैसे बर्दाश्त करेगी। इसलिए भूलकर भी अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना किसी और से न करें, बल्कि उसमें जो खूबियां हैं, उसे बताएं। इससे हेल्दी रिलेशनशिप की शुरुआत होगी।

Tags:    

Similar News