Election Ink Cleaning Tips : वोट देने के बाद इस तरह से निकल सकता है उंगली में लगी स्याही, अपनाएं ये 5 आसान तरीके

Election Ink Cleaning Tips: भारत देश में जब भी कोई व्यक्ति वोट देता है तो वोटर के एक उंगली पर खास नीले रंग की स्याही लगाई जाती है। आज हम इस लेख में इस इंक के खासियत और उसे निकालने के तरीकों के बारे में जानने वाले हैं।

Update: 2025-11-10 12:29 GMT

Election Ink Cleaning Tips: भारत देश में जब भी कोई व्यक्ति वोट देता है तो वोटर के एक उंगली पर खास नीले रंग की स्याही लगाई जाती है। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो केवल इस इंक को लगवाने और सेल्फी खिंचवाने के लिए वोट देने जाते हैं, लेकिन इस खास स्याही को लगाने के पीछे कई राज छुपे हुए हैं। इस स्याही के लगने के बाद कई लोग इसे तुरंत निकालने का प्रयास करते हैं परंतु यह नहीं निकलता। आज हम इस लेख में इस इंक के खासियत और उसे निकालने के तरीकों के बारे में जानने वाले हैं।

क्या है यह खास इंक

चुनाव आयोग द्वारा प्रयोग किया जाने वाला यह खास स्याही कोई साधारण रंग नहीं होता है। इसे अमिट स्याही या इंडेलिबल इंक के नाम से जाना जाता है। इस स्याही का निर्माण कर्नाटक की कंपनी मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड द्वारा किया जाता है। इस इंक में सिल्वर नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा पर लगते ही नीले रंग की एक मजबूत और टिकाऊ परत बना लेती है। यह तरीका दोहरे मतदान को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है। इस स्याही को उंगली से निकलने में लगभग दो सप्ताह लग जाते हैं परंतु हम इसे निकालने के कुछ आसान तरीके बताएंगे।

1. जैतून के तेल का उपयोग

जैतून के तेल का उपयोग, इस इंक को निकालने के लिए प्रभावी माना गया है। इस विधि को अपनाने के लिए एक कटोरी में जैतून तेल के कुछ बूंदे ले और उसमें उस उंगली को डूबा कर रखें जिसमें स्याही लगी है। फिर हल्के हल्के उंगली को तेल में हिलाते रहे। जैतून में उपस्थित कई प्राकृतिक गुण स्याही के कठोरपन को ढीला कर देता है और और लगभग 5 मिनट बाद साबुन से हाथ धोने पर आप देखेंगे कि यह दाग पूरी तरह निकल गया है।

2. सिरका और साबुन का मिश्रण

इस जिद्दी स्याही को निकालने के लिए सिरका और साबुन का मिश्रण काफी असर डालता है। इस तरीके का उपयोग करने के लिए एक कटोरी में सफेद सिरका ले और उसमें अपनी उंगली को लगभग 5 मिनट तक डुबोकर रखें। फिर इंक अच्छी तरह भीग जाने के बाद हाथों को कपड़े धोने वाले साबुन से धोए और किसी ब्रश में अच्छे से रगड़े। यह प्रक्रिया 2 से 3 बार दोहराने के बाद हाथों में लगे इंक निकल जाएंगे।

3. रबिंग एल्कोहल का उपयोग करें

रबिंग अल्कोहल जिसे आइसोप्रोपिल अल्कोहल भी कहा जाता है, यह स्याही के दाग को हटाने में काफी कारगर है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक रुई के टुकडे में रबिंग अल्कोहल की कुछ मात्रा ले और स्याही वाली जगह पर हल्के दबाव के साथ रगड़ना शुरू करें। रुई को बदल बदल कर यह प्रक्रिया तीन से चार बार दोहराए। यह अल्कोहल, स्याही में उपस्थित पिगमेंट को घोलकर त्वचा से निकाल देता है। इंक पूरी तरह से निकल जाने के बाद अपने हाथों को साफ पानी से जरुर धो लें।

4. हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल

हैंड सैनिटाइजर में भी एल्कोहल की कुछ मात्रा उपस्थित होती है जिसके वजह से इसका इस्तेमाल इंक को निकालने में किया जा सकता है। इस विधि को करने से पहले ऐसे हैंड सैनिटाइजर का चयन करें, जिसमें एल्कोहल की मात्रा 60% हो। फिर इस सैनिटाइजर को उंगली में लगाकर धीरे-धीरे रगड़ना चालू करें। कुछ देर ऐसा करने के बाद इंक पूरी तरह से निकल जाएगा।

5. नीबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

नीबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण साफ-सफाई की दृष्टि से काफी उपयोगी माना जाता है। इस उपाय का इस्तेमाल करने के लिए एक छोटे कटोरी में एक चम्मच सोडा डालें और उसमें एक नीबू का रस निचोड़ ले। फिर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को उंगली पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से उंगली को धोने के बाद आप पाएंगे कि इंक पूरी तरह से जा चुका है।

Tags:    

Similar News